उत्तराखंड : CM ऑफिस में इन अधिकारियों को मिली अहम ज़िम्मेदारी,आदेश जारी
उत्तराखंड : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कार्यालय में तैनात सभी अफसरों की जिम्मेदारियाँ विधिवत तय कर दी गई हैं। कौन किस कार्य और महकमों को देखेंगे और कौन किसके लिंक ऑफिसर होंगे ये भी तय कर दिया गया है ।
CM पुष्कर सिंह धामी के दूसरी बार शपथ लेने के बाद आज जा के Link Officers और उनके कामकाजों का बंटवारा किया गया। ACS राधा रतूड़ी को राष्ट्रपति-PM-अन्य राज्यों के CMs से समन्वय रखने और IPS के अवस्थापना से जुड़े अहम कार्य सौंपे गए हैं।
Special Principal Secretary अभिनव कुमार को तमाम कार्यों के साथ ही मीडिया से जुड़ी हर ज़िम्मेदारी का भार सौंपा गया है। खेल और युवा कल्याण भी उनको ही सौंपा हा। मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष को सचिव R Minakshi Sundram देखेंगे। PWD-नागरिक उड्डयन-ऊर्जा से जुड़ी फाइलें वही ले के CM जाएंगे।
नगर विकास-आवास-वित्त और गोपन (मंत्रिपरिषद) से जुड़े समस्त दायित्व और फाइलों का जिम्मा सचिव शैलेश बगौली को दिया गया है। प्रभारी सचिव SN पांडे CM की घोषणाओं और बैठकों में लिए गए फैसलों के अनुपालन का कार्य करेंगे। कार्मिक-सचिवालय प्रशासन की फाइलों को वही CM के सामनेपेश करेंगे।
राधा रतूड़ी के लिंक अफसर अभिनव, अभिनव कुमार के मीनाक्षी मीनाक्षी के शैलेश बगौली-शैलेश के एसएन पांडे – एसएन के शैलेश होंगे। एक-दूसरे की गैर मौजूदगी में ये अफसर एक-दूसरे का कार्य
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]