उत्तराखंड : बदहाल क्वरंटीन सेंटरों पर हाई कोर्ट नाराज़ .. लगाई फटकार .. साथ ही अधिकारियों को दी कार्यवाही की चेतावनी..

ख़बर शेयर करें

नैनीताल / देहरादून : देश में कोरोना से हालत लगातार ख़राब हों रहें हैं. इसके साथ ही कहीं कहीं प्रशासन की लापरवाही सामने भी आ रही हैं . इसके साथ ही उत्तराखंड हाईकोर्ट ने प्रदेश में क्वारंटाइन सेंटरो की बदहाल व्यवस्थाओ कों लेकर नाराज़गी ज़ाहिर की है.कोर्ट ने आगे कहा कि गद्दी पर बैठकर राजा को प्रजा के बारे में जानकारी नहीं मिल सकती। इसके लिए राजा को जनता के बीच जाना ही होगा। हाईकोर्ट ने उत्तराखंड में क्वारंटाइन सेंटरों की बदहाल व्यवस्थाओं को लेकर दायर जनहित याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए यह सख्त टिप्पणी की है। अदालत ने चारधाम में पुजारियों की भीड़ उमड़ने को लेकर भी नाराजगी जताई। मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति आरएस चौहान और न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा की खंडपीठ ने सुनवाई के बाद इन बिन्दुओं पर निर्णय सुरक्षित रख लिया।

हाईकोर्ट ने गुरुवार को अधिवक्ता दुष्यंत मैनाली एवं देहरादून के सच्चिदानंद डबराल की ओर से दायर याचिकाओं की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से की। सरकारी अधिवक्ता ने बताया कि, केंद्र सरकार ने सभी राज्यों के लिए 551 ऑक्सीजन प्लांट लगाने की मंजूरी दी है। इस पर याचिकाकर्ता ने कोर्ट से ऑक्सीजन प्लांट पर केंद्र को निर्देश देने का भी आग्रह किया। इसके जवाब में सरकार की तरफ से बताया गया कि केंद्र को इस बारे में भेजे पत्र का 10 दिन बाद भी जवाब नहीं आया है। इस पर कोर्ट ने केंद्र से उत्तराखंड की मांग को गंभीरता से लेने को कहा। अन्यथा, अधिकारियों पर कार्रवाई की चेतावनी दी.

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page