उत्तराखंड के कई इलाकों में मानसून की दस्तक मौसम का मिजाज बदल गया है। जहां बारिश होने से कई जगहों पर मौसम सुहावना हो गया है। वहीं बीते रोज उत्तराखंड के कई इलाकों में आंधी तूफान का सामना भी लोगों को करना पड़ा. तेज आंधी का असर कई जगहों पर देखने को मिला. इस दौरान ऋषिकेश गंगा किनारे भारी-भरकम राफ्ट भी तिनके की तरह उड़ती हुए नजर आई. जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आंधी की रफ्तार कितनी तेज रही होगी. अगर लोग सतर्कता नहीं बरतते तो आंधी के कहर की वजह से बड़े हादसे हो सकते थे।
बीते रोज अचानक उत्तराखंड में बदले मौसम के बाद आए तूफान का रौद्र रूप हजारों लोगों ने देखा. तूफान के कहर को लेकर पर्यटक भी काफी चिंतित और डरे हुए नजर आए. जिस दौरान तूफान ने अपना रौद्र रूप दिखाया उस दौरान सैकड़ो पर्यटक गंगा में राफ्टिंग का आनंद ले रहे थे. पर्यटक गंगा किनारे राफ्ट को रोककर प्रकृति का नजारा देख रहे थे, इसी दौरान तूफान ने ऐसा कहर दिखाया कि पर्यटकों की राफ्ट भी तिनके की तरह उड़ती नजर आई।
प्रकृति का ये खौफ़नाक मंज़र देखकर वहॉं मौजूद पर्यटक बिल्कुल सहम से गए. मौसम के मिजाज को लेकर चिंतित नजर आए. हालांकि, गाइड ने पर्यटकों को संभाला और राफ्ट में बैठकर सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचाया. राफ्ट फिर से ना उड़े इसके लिए जल्द से जल्द पर्यटकों को राफ्ट में बैठाया गया.इस प्रकार का नजारा एक जगह नहीं बल्कि दो से तीन जगह देखने को मिला है. एक स्थान पर तो राफ्ट चंद सेकेंडों तक गंगा के ऊपर आकाश में ही उड़ती हुई दिखाई दी. गनीमत रही की तूफान से किसी भी पर्यटक को नुकसान नहीं पहुंचा. आसपास के क्षेत्र में भी पेड़ गिरने की सूचना के अलावा और किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]