उत्तराखंड – हृदयविदारक हादसा : गंगा में डूबे भाई-बहन,दो बच्चों की मौत से कोहराम

ख़बर शेयर करें

गंगा स्नान करने गुजरात से आए परिवार के साथ ऐसा हृदयविदारक हादसा हो गया जिसने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया। प्राप्त हो रही जानकारी के मुताबिक परमार्थ घाट के नज़दीक बुधवार सुबह एक दुखद हादसा हुआ, जिसमें गुजरात के दो बच्चों की गंगा में डूबने से मौत हो गई। यह घटनाक्रम उस समय हुआ जब बच्चों के माता-पिता और अन्य परिजन गंगा स्नान के लिए हरिद्वार पहुंचे थे।

पुलिस के अनुसार, विपुल भाई पवार अपने परिवार के साथ हरिद्वार स्थित संतमत घाट पर गंगा स्नान करने आए थे। इस दौरान, उनकी 13 वर्षीय बेटी प्रत्यूषा और 6 वर्षीय बेटा दर्श अचानक गंगा की तेज धारा में बहने लगे। बच्चों को बहते देख, परिवार ने शोर मचाया और घाट पर मौजूद श्रद्धालुओं ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन वे दोनों गहरे पानी में बहकर लापता हो गए।

सूचना मिलते ही पुलिस और गोताखोरों ने संयुक्त रूप से राहत अभियान चलाया और बच्चों के शवों को अचेत अवस्था में गंगा से बाहर निकाला। अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। इस दर्दनाक हादसे ने परिवार के साथ-साथ पूरे इलाके को शोकसंतप्त कर दिया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page