उत्तराखंड : खुशी का माहौल हादसे में तब्दील- सगाई के लिए छत पर टेंट लगाते समय हाईटेंशन लाइन की चपेट में आए 5 बच्चे..

ख़बर शेयर करें

www.gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के हल्द्वानी में गुरुवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। लालकुआं में पांच बच्चे हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गए। बताया जा रहा है कि हादसा सगाई की तैयारियों के दौरान हुआ। बच्चे सगाई के लिए लगाए जाने वाले टेंट के पाइप को छत पर लेकर जा रहे थे। 

इस दौरान पाइप हाईटेंशन लाइन से टकरा गया और बच्चे करंट की चपेट में आ गए। आनन-फानन बच्चों को अस्पताल ले जाया गया। बच्चों को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती किया गया है। 

रेलवे बाजार वार्ड नंबर 6 में उस समय हड़कंप मच गया जब हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर एकाएक 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताते चलें कि यहां रेलवे बाजार वार्ड नंबर 6 स्थित एक दुकान के ऊपर सगाई की तैयारी के दौरान टेंट लगाते समय लोहे के पाइप हाईटेंशन लाइन से जा टकराए जिसमें दो युवक गंभीर रूप से झुलस गए। जिन्हें हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

इसके अलावा मौके पर मौजूद अन्य 4 बच्चे भी करंट से झुलस गये हालांकि ज्यादा गंभीर नहीं होने की वजह से उन्हें घर भेज दिया गया। यहां हादसा होते ही स्थानीय विश्वास क्लीनिक पर प्राथमिक उपचार हेतु सभी बच्चों को ले जाया गया जहां से उन्हें हल्द्वानी रेफर किया गया जिसमें दो को सुशीला तिवारी जबकि 3 को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआं में भर्ती कराया गया है जहां बच्चों का उपचार चल रहा है।

घटना के बाद तहसीलदार सचिन कुमार एवं विद्युत विभाग के एसडीओ संजय प्रसाद ने अपनी-अपनी टीम के साथ घटनास्थल का मौका मुआयना किया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page