उत्तराखंड : “स्पेशल-26” की तर्ज़ पर फ़र्ज़ी IT रेड का पर्दाफ़ाश, सरगना समेत दो अरेस्ट

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड : रुड़की – पुलिस ने उत्तराखंड में लाखों रुपए की हुई सनसनीखेज ठगी का खुलासा कर दिया है उद्योगपति के घर पर फिल्म स्पेशल-26 की तर्ज पर फर्जी इनकम टैक्स रेड डालने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने गिरोह के मास्टर माइंड सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उनकी निशानदेही पर ठगे गए 20 लाख रुपये में से ढाई लाख रुपये की नकदी, एप्पल मोबाइल, इनकम टैक्स के फर्जी दस्तावेज, फाइल, स्टांप और रेड में इस्तेमाल की गई गाड़ी को भी बरामद कर लिया गया है। गिरोह के अन्य साथियों की तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही है।

इनकम टैक्स अधिकारी बनकर उद्योगपति के घर में घुस 20 लाख की नकदी पर हाथ साफ करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फरार आरोपियों की तलाश जारी है। आरोपियों के पास से ढाई लाख रुपए की नकदी भी बरामद की है।

मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने बताया कि बीती 8 फरवरी को कोतवाली क्षेत्र के निवासी व्यापारी सुधीर कुमार जैन के घर में फर्जी इनकम टैक्स के अधिकारी बनकर स्पेशल 26 फिल्म की तर्ज पर एक गिरोह ने घटना को अंजाम दिया था।

स्पेशल-26 फिल्म की तर्ज पर रेड डाली थी
गंगनहर कोतवाली में पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि कोतवाली रुड़की क्षेत्र के इंदिरा विहार कालोनी सुनहरा रोड निवासी खाद्य सामग्री बनाने वाली फैक्ट्री के स्वामी सुधीर कुमार जैन के आवास पर आठ फरवरी को स्पेशल-26 फिल्म की तर्ज पर गिरोह के पांच सदस्यों ने इनकम टैक्स अधिकारी व कर्मचारी बनकर रेड डाली थी। इनकम टैक्स की इस फर्जी टीम ने कारोबारी का पूरा घर खंगाला था। साथ ही उसके कागजात आदि भी चेक किये थे।


यह लोग कारोबारी को विभाग की बड़ी कार्रवाई का भय दिखाकर घर में रखे 20 लाख रुपये अपने साथ ले गए थे। यह अधिकारी बकायदा मेहमानों की तरह से घर से विदा हुए। दो दिन तक कारोबारी व उसका परिवार सहमा रहा। दो दिन बाद कारोबारी ने इनकम टैक्स विभाग में जाकर कार्रवाई के संबंध में जानकारी की, तो पता चला कि इनकम टैक्स से ऐसी कोई टीम नहीं आई थी।

आरोपी घर के अंदर करीब दो घंटे रहे और रेड को असली की तरह प्रदर्शित किया और 20 लाख रुपए की रकम लेकर बड़े आराम से मौके से चले गए। दो दिन बाद जब व्यापारी को अपने साथ हुई ठगी का अहसास हुआ तो उनकी ओर से मामले में मुकदमा दर्ज करवाया गया था।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में अज्ञात ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था इसके साथ ही मामले की पड़ताल शुरू कर दी थी। पुलिस टीम द्वारा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे आदि चेक किए गए और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया, चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने मुकदमे से संबंधित दो आरोपियों को नहर पटरी क्षेत्र से दबोचा पकड़े गए आरोपियों से घटना में प्रयुक्त लग्जरी कार, ठगी के पैसों से खरीदा गया है एप्पल मोबाइल फर्जी दस्तावेज एवं मोर बरामद हुई आरोपियों के नाम सलमान निवासी ग्राम नगला थाना छपार मुजफ्फरनगर, धीरज कुमार निवासी इंद्रप्रस्थ योजना लोनी रोड गाजियाबाद बताए गए हैं।

पुलिस टीम में यह रहे शामिल
गिरोह को पकड़ने वाली पुलिस टीम में गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऐश्वर्य पाल, एसएसआई रनजीत सिंह खनेड़ा, एसआई नवीन कुमार, एसआई विक्रम बिष्ट, एचसी इसरार अली, कांस्टेबल सुरेंद्र चौहान, विनोद सिंह बर्तवाल व सीआइयू टीम से एसआई मनोहर भंडारी, एएसआई अहसान अली, एचसी सुरेश रमोला, एचसी कपिल देव, महीपाल तोमर व रविंद्र खत्री के नाम शामिल हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page