उत्तराखंड : प्रचार तंत्र से चुनाव जीते जा सकते हैं..नौकरी नहीं दी जा सकती ..युवा CM नौजवानों की दिक्कतों को समझें .. हरीश रावत

ख़बर शेयर करें

GKM NEWS : कांग्रेस के कद्दावर नेता हरीश रावत ने युवाओं को रोजगार के मुद्दे पर भाजपा ने जो प्लान जनता के सामने पेश किया था उस पर तथ्यों के साथ सरकार पर ही सवाल खड़ा कर दिया है हालांकि चुनावी वर्ष है तो ऐसे में हरीश रावत अपने हाथ से कोई मौका कैसे जाने दे सकते हैं.

हरीश रावत आए दिन फेसबुक पोस्ट के माध्यम से सरकार पर सवाल खड़े कर रहे हैं ऐसे में जब मुख्यमंत्री ने 20,000 से ज्यादा नए रोजगार देने का संकल्प लिया तो हरीश रावत ने सरकार पर ही सवाल खड़े कर दिए हरीश रावत बोले कि ” जबसे भाजपा की चला चली की बेला अर्थात सरकार का आखरी वर्ष शुरू हुआ है.

पहले मुख्यमंत्री जी ने (7,50,000) साढ़े सात लाख नौकरियां दे दी हैं, इसकी घोषणा की और भाजपा के दोस्तों ने बड़ा शोर मचाया. दूसरे मुख्यमंत्री जी को लगा कि यह आंकड़े कुछ ज्यादा हो गये हैं तो उन्होंने संशोधित करके इस आंकड़े को 24 हजार नौकरियों तक लेकर के आये। उन्होंने कहा हम 24000 पदों पर अभी भर्तियां कर रहे हैं या कर चुके हैं.

बेरोजगार नौजवान चिल्लाए कि वो भर्तियां हुई कहां हैं? आपने तो जिन पदों में भर्तियां हुई थी उनमें भी रोक लगा दी है, तो #तीसरे मुख्यमंत्री जी ने भी फिर से आंकड़ा संशोधित करके अब 22000 #नौकरियां देने का संकल्प पारित किया है और यह दर्शाने की कोशिश की है, जैसे ये अब कानूनी अधिकार बन गया हो, संकल्प पारित और मैं बहुत विनम्रता से भाजपा को सलाह देना चाहता हूंँ कि वो कुछ नहीं, वो केवल 2200 पदों पर नौकरियां कहां-कहां, किस विभाग में दे रहे हैं और उसकी सूची जरा प्रकाशित कर दें, तो लोग जरा देख तो सकें कि यदि पूरी फिल्म नहीं है नौकरियों की तो, एक झलक तो दिखा दें.


नये मुख्यमंत्री जी नौजवान हैं, उन्हें नौजवानों से संवाद कर यह पूछना चाहिए कि कहां-कहां उनके सामने दिक्कतें हैं और जिन नौकरियों को हम कह रहे हैं कि उनको मिल गई हैं, यदि उनको नहीं मिली है तो बताएं, वो वास्तविक स्थिति आईना बता देंगे मुख्यमंत्री जी को…तो ये प्रचार तंत्र से चुनाव जीते जा सकते हैं, लोगों को नौकरियां नहीं दी जा सकती हैं, इसे समझना होगा ”आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव में सिर्फ 6 से  7  महीने रह गए हैं.

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page