उत्तराखंड : आठ IAS सचिव, नौ IPS को प्रमोशन..

उत्तराखंड शासन में नए वर्ष की शुरुआत के साथ ही बड़ा प्रशासनिक बदलाव देखने को मिलेगा। एक जनवरी से प्रदेश को आठ नए IAS सचिव मिलेंगे, जबकि नौ IPS अधिकारियों को भी पदोन्नति दी जाएगी। इसके अलावा भारतीय वन सेवा (IFS) के अधिकारियों को भी उच्च ग्रेड का लाभ मिलेगा।
उत्तराखंड में आठ IAS सचिव बनेंगे सचिव, नौ आईपीएस का भी होगा प्रमोशन
पांच आईएफएस को कनिष्ठ प्रशासनिक ग्रेड और तीन आईएफएस को सीनियर ग्रेड मिलेगा
एक जनवरी से उत्तराखंड को आठ नए सचिव मिलने वाले हैं। सोमवार को मुख्य सचिव आनंदबर्द्धन की अध्यक्षता में आईएएस और आईपीएस की अलग-अलग विभागीय पदोन्नति समिति(डीपीसी) की बैठक हुई। वहीं, चार आईएफएस की डीपीसी होगी। पांच आईएफएस को कनिष्ठ प्रशासनिक ग्रेड और तीन आईएफएस को सीनियर ग्रेड मिलेगा।
आठ आईएएस को पदोन्नति, पांच को सेलेक्शन ग्रेड
2010 बैच के आईएएस डॉ. अहमद इकबाल, ईवा श्रीवास्तव, सोनिका, रंजना राजगुरु, आनंदस्वरूप, देवकृष्ण तिवारी, उमेश नारायण पांडे और राजेंद्र कुमार एक जनवरी से सचिव होंगे। वर्तमान में ये सभी अफसर अपर सचिव हैं। इनमें से आईएएस ईवा श्रीवास्तव प्रतिनियुक्ति पर केंद्र में हैं। उन्हें परफॉर्मा पदोन्नति दी गई है। वहीं, पांच आईएएस मयूर दीक्षित, वंदना, विनीत कुमार, रीना जोशी और आनंद श्रीवास्तव को सेलेक्शन ग्रेड लेवल 12 से लेवल 13 दिया गया है।
नौ आईपीएस को एक जनवरी से पदोन्नति
आईपीएस अभिनव कुमार को एडीजी से डीजी, निवेदिता कुकरेती को डीआईजी से आईजी, प्रहलाद मीणा को एसएसपी से डीआईजी, बरिंदरजीत सिंह और पी रेणुका देवी को डीआईजी से आईजी, प्रीति प्रियदर्शिनी को एसएसपी से डीआईजी, यशवंत चौहान को एसएसपी से डीआईजी, तृप्ति भट्ट और रामचंद्र राजगुरु को एसपी से एसएसपी पद पर पदोन्नति दी गई है। इनमें से बरिंदरजीत और पी रेणुका वर्तमान में प्रतिनियुक्ति पर हैं, जिन्हें परफॉर्मा पदोन्नति दी गई है। अर्पण यदुवंशी को सेलेक्शन ग्रेड दिया गया है जबकि इससे पूर्व निशा यादव व जितेंद्र चौहान को एसपी रैंक मिल चुकी है।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com




नैनीताल पहुंचे दिल्ली के उपराज्यपाल..
उत्तराखंड : आठ IAS सचिव, नौ IPS को प्रमोशन..
नैनीताल ठंडी सड़क पर खूबसूरत ग्लास हाउस में तोड़फोड़,ये फुटेज सामने आया..
Watch – नैनीताल में बिजली के तारों से धधकी आग, 6 दोपहिया वाहन जलकर राख..
एंजेल चकमा की हत्या_ एक मौत, जिसने देश की आत्मा को झकझोर दिया