उत्तराखंड : देहरादून विकासनगर का नही बल्कि यहां का है यह वायरल वीडियो..जानें सच

ख़बर शेयर करें

www.

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड : सोशल मीडिया का ज़माना है और आज कल सोशल मीडिया पे आप कुछ भी चटपटा डाले तो उसे वायरल होने में टाइम नही लगता इसी तरह सोशल मीडिया पे एक वीडियो वायरल होता है ये लिखते हुए की यह वीडियो देहरादून विकासनगर का बताया जा रहा है

जिसमे शेरों का एक झुंड घूमता हुआ नजर आ रहा है अब जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वो भी देहरादून विकासनगर के नाम से तो GKM News की टीम ने वीडियो की तहकीकात की और पता चला कि वीडियो देहरादून विकासनगर का नही बल्कि गुजरात के एक इलाके का है जो कि एक (IFS) आईएफएस अधिकारी सुशांत नन्दा (Sushant Nanda) द्वारा 15 फरवरी 2023 को ट्विटर पर शेयर किया गया था.. आपको साथ ही बताते चलें कि वीडियो गुजरात के रम्परा गांव ज़िला अमरेली का है.. इसी वीडियो जुड़े कई आर्टिकल भी आपकी गूगल पर मिल जाएंगे जो कि फरवरी महीने के ही हैं आप अगर चाहे तो वो आर्टिकल्स भी सर्च कर सकते हैं..


यह वीडियो गुजरात के अमरेली गांव से सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में गांव में 8 शेर घूमते हुए रिकॉर्ड हुए हैं। हालांकि शेरों ने किसी जानवर या इंसान पर हमला नहीं किया है। लेकिन, उसके गांव में घुसने का वीडियो सामने आने के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल था

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page