उत्तराखंड : बस हादसे में 25 लोगों की मौत, घायलों की सूची जारी,CM धामी घटनास्थल की ओर रवाना.. बस हादसा दिल दहलाने वाला – PM मोदी

ख़बर शेयर करें

www.gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्‍तराखंड के लिए मंगलवार का दिन अमंगल लेकर आया। पौड़ी जिले में बरातियों से भरी बस खाई में गिर गई। डीजीपी अशोक कुमार के अनुसार अब तक खाई से 25 शव बरामद किए जा चुके हैं। बस में करीब 45 लोग सवार थे।

जानकारी के मुताबिक हरिद्वार जिले के लालढांग के कटेवड़ गांव से पौड़ी के कांडा तल्ला जा रही बस लैंसडौन के सिमड़ी गांव के पास करीब साढ़े तीन सौ मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में अब तक 25 लोगों की मौत हो गई है। देर रात तक करीब 12 शव निकाले जा चुके थे। बस में करीब 45 लोग सवार थे।

सरकार घायलों को हर संभव मदद देगी : मुख्‍यमंत्री

मुख्यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी और हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया और घायलों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि सरकार घायलों को हर संभव मदद देगी। जिन परिवारों ने दुर्घटना में अपनों को खोया है, सरकार हर वक्त उनके साथ खड़ी रहेगी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी घटनास्थल के लिए रवाना

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी घटनास्थल ग्राम सिमडी, पौड़ी गढ़वाल के लिए रवाना हो गए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक भी उनके साथ में मौजूद हैं।

घायलों की सूची जारी

हादसे में घायल 20 लोगों को नजदीकी अस्‍पतालों में भर्ती कराया गया है। उनकी सूची इस प्रकार है: 

गंभीर घायलों को किया जा रहा एयरलिफ्ट

बस दुर्घटना के गंभीर घायलों को हेली सेवा के जरिए एम्स ऋषिकेश में लाया जा रहा है। वहीं दूल्‍हा पक्ष के बस हादसे का शिकार होने के बाद बुधवार की सुबह हरिद्वार के लालढांग में सन्‍नाटा पसरा रहा। यहां बाजार बंद रहे और सड़कें सुनसान दिखीं। बता दें कि बरात लालढांग से ही पौड़ी के लिए चली थी।

पीएम मोदी ने कहा- बस हादसा दिल दहला देने वाला

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने पौड़ी बस हादसे पर दुख व्‍यक्‍त किया है। उन्‍होंने इस संबंध में ट्वीट कर अपनी संवेदना प्रकट की है। उन्‍होंने लिखा कि उत्तराखंड के पौड़ी में हुआ बस हादसा दिल दहला देने वाला है। इस दुखद घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मुझे उम्मीद है कि जो लोग घायल हुए हैं वे जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। बचाव कार्य जारी है। प्रभावितों को हर संभव मदद मुहैया कराई जाएगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page