उत्तराखंड- क्रूर हत्या : खून से लथपथ मिला 12वीं की छात्रा का शव, CCTV में दिखा चचेरा भाई_ फरार..

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से एक दिल दहला देने वाली और समाज को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। विकासनगर क्षेत्र में 12वीं कक्षा की छात्रा मनीषा तोमर (18 वर्ष) की अत्यंत क्रूर तरीके से हत्या कर दी गई। इस वारदात ने पूरे इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है।

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बुधवार शाम मनीषा अपने चचेरे भाई सुरेंद्र (30) के साथ दांत की दवा दिलाने के बहाने घर से निकली थी, लेकिन इसके बाद वह कभी लौटकर नहीं आई।

झाड़ियों में मिला शव, हालत ने झकझोर दिया

जब देर रात तक मनीषा घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। सूचना मिलने पर परिजन और पुलिस मौके पर पहुंचे, जहां गांव से करीब 300–400 मीटर दूर ढालीपुर शक्ति नहर के किनारे झाड़ियों में छात्रा का शव खून से लथपथ हालत में पड़ा मिला।

पुलिस के अनुसार हत्या अत्यंत निर्ममता से की गई,, गले पर धारदार हथियार से कई वार, हाथों की उंगलियां और नाक कटी हुई,सिर पर भारी पत्थर से वार कर चेहरा कुचला गया।

शव की स्थिति से स्पष्ट है कि हत्या उसी स्थान पर की गई थी।

CCTV फुटेज में साथ दिखे, फिर गायब

परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की। जांच के दौरान सामने आया कि मनीषा और उसका चचेरा भाई एक पेट्रोल पंप के CCTV कैमरे में बाइक से जाते हुए कैद हुए हैं। इसके बाद दोनों की कोई लोकेशन ट्रेस नहीं हो सकी।

घटनास्थल से – एक मोटरसाइकिल (HP17B6147) धारदार हथियार (हंसिया) बरामद किया गया है। पुलिस को जानकारी मिली है कि यह हथियार आरोपी ने कुछ दिन पहले ही खरीदा था।

आरोपी फरार – नहर में कूदने की आशंका

हत्या के बाद से चचेरा भाई सुरेंद्र उर्फ माडू फरार है। घटनास्थल के पास शक्ति नहर होने के कारण पुलिस को आशंका है कि वारदात के बाद आरोपी नहर में कूद गया हो सकता है। इसी के चलते SDRF की टीम को भी सर्च ऑपरेशन में लगाया गया है।

SSP अजय सिं – हर पहलू से हो रही जांच

देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया- रात करीब 12 बजे छात्रा का शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई। आरोपी अभी ट्रेस नहीं हुआ है। हत्या के पीछे की वजहों की गहन जांच की जा रही है। गांव में CCTV की सीमित उपलब्धता और पास में नहर होने के कारण जांच चुनौतीपूर्ण है, लेकिन पुलिस हर एंगल से काम कर रही है।

इस जघन्य वारदात के बाद शोक का माहौल है। परिजन गहरे सदमे में हैं, वहीं लोग आरोपी की जल्द गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले में सभी तकनीकी और मानवीय साक्ष्यों के आधार पर जांच तेज कर दी गई है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *