उत्तराखंड : Big News.. 9वीं कक्षा के रिज़ल्ट के आधार पर 10वीं में पास,फेल होंगे छात्र.. रिजल्ट्स की तैयारी शुरू..

ख़बर शेयर करें

रामनगर नैनीताल : प्रदेश कोरोना की दूसरी लहर कों ध्यान में रख कर 10वी की बोर्ड परीक्षा कों शासन द्वारा रद्द कर दिया गया था. इसके साथ ही 12वी की परीक्षा कों भी स्थगित कर दिया गया था. लेकिन अब उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने रद्द हों चुकी 10वी की परीक्षा में छात्र-छात्राओं कों प्रमोट करने के लिए कार्ययोजना पर कार्य करना शुरू कर दिया है.

सूत्रों से मिला रही ख़बरों के मुताबिक 9वीं में मिले प्राप्तांक के आधार पर छात्र को 10वीं में नंबर दिए जाएंगे।
परिषद शासकीय और अशासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत 10वीं के छात्रों की 9वीं, 10वीं में आतंरिक मूल्यांकन की डिटेल मांगी है। राज्य में 10वीं में 14,8355 और इंटर में 122184 छात्र पंजीकृत हैं। विद्यालयों से वहां अध्ययनरत छात्रों की संख्या, ऑनलाइन माध्यम से सीखी गई शिक्षण सामग्री, छात्रों द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट वर्क, आतंरिक मूल्याकंन व गृह कार्य व कक्षा नौ की वार्षिक परीक्षा में छात्र को मिले प्राप्तांक व उपस्थिति, 10वीं में मासिक परीक्षा में मिले छात्रों के प्राप्तांक समेत अनेक बिंदुओं पर जानकारी मांगी गई है, जिससे कि इन तथ्यों के आधार पर छात्र को अगली कक्षा में प्रोन्नत किया जा सके। हालांकि, आधिकारिक रूप अभी इसका  एलान नहीं किया गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page