रुद्रपुर पुलभट्टा थाने में करंट लगने से एएसआई सुरेश पसबोला की मौत हो गयी बताया जा रहा हैं एएसआई पसबोला अपने जूते सुखाने के लिये अपने जूते दीवार पर रख रहा था जहां वो करंट की चपेट में आ गया और हादसे का शिकार हो गया एसएसपी मंजूनाथ ने दुःख व्यक्त किया है।
जानकारी के अनुसार एएसआई सुरेश थाने के बैरक में रहता था सुबह सुरेश नित्यक्रम करने के पश्चात वो नहाने कें लिए थाना परिसर मे स्थित टंकी के पास गए थे जहाँ वो अपने कपडे व जूते धुलाई के सुखाने हेतु पास मे स्थित दीवार पर रख रहे थे इसी दौरान उसी दीवार से सटे हुए लोहे का सोलर लाईट पोल लगा हुआ है जिस पर प्रकाश व्यवस्था हेतु मरकरी लाईट आदि लगायी गयी है।
बारिश होने के कारण उक्त पोल पर विधुत करन्ट फैल गया था इस दौरान सुरेश पसबोला पोल मे फैले करन्ट की चपेट मे आ गए और जमीन में गिर गए और सिर पर चोट लग गयी आनन फानन में थाने मे तैनात पुलिस कर्मी अशरफ खान , चारू पन्त ने घायल सुरेश को उठाने की कोशिश की तो उन्हे भी करंट का आभास हुआ हुआ मौके पर अन्य पुलिस कर्मी धरमवीर सिह, गोविन्द चन्द, दीपक विष्ट, ने लकडी की मदद से घायल सुरेश को करंट की चपेट से अलग किया और उपचार हेतु किच्छा के सरकारी अस्पताल पहुचाया जहाँ हालात न सुधरने पर लालपुर के निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने सुरेश को मृत घोषित कर दिया जानकारी मिलने पर एसएसपी मंजू नाथ और कई अधिकारी मौके पर पहुचे मृतक सुरेश पौड़ी जनपद के रहने वाले थे।
दरोगा के निधन की खबर सुनकर जनपद ऊधम सिंह नगर सहित प्रदेश की पुलिस में शोक की लहर है। एएसआई स्व. सुरेश पसबोला के आसमयिक निधन पर डीजीपी अभिनव कुमार, सहित अभी पुलिस के अधिकारियों ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति गहन संवेदना व्यक्त की है। इधर ऊधम सिंह नगर पुलिस परिवार ने थाना पुलभट्टा में तैनात अपर उपनिरीक्षक सुरेश पसबोला के आकस्मिक निधन पर श्रद्धांजलि दी गई।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]