
उत्तराखंड से एक सनसनी खेज़ घटना की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है पत्नी की हत्या के बाद पति ने ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली है। मृतक देहरादून की नेहरू कॉलोनी में रहता था और पेंटर का कार्य करता था।
पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति द्वारा लक्सर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली, जीआरपी लक्सर द्वारा मृतक के मोबाइल से उसके परिजनों का नंबर लेकर उनसे संपर्क किया तो पता चला कि मृतक ज्ञान प्रकाश निवासी दवाई पूर्व थाना निघासन जनपद लखीमपुर खीरी अपनी पत्नी के साथ देहरादून में चकशाह नगर नेहरूकॉलोनी में रहता था, तथा पैंट पुताई का कार्य करता था, मृतक के परिजनों द्वारा लखीमपुर से मृतक के फूफा को घटना की जानकारी दी गई।
जिसके द्वारा मृतक के कमरे में जाकर देखा तो कमरा बंद था, जिसकी जानकारी उसके द्वारा पुलिस व आसपास के लोगो को दी गयी, कमरा खोलने पर मृतक ज्ञान प्रकाश की पत्नी रामबेटी कमरे में मृत अवस्था में पाई गयी, मृतका के गले पर गला घोटने के निशान है। दोनों की शादी को 7 वर्ष हुए थे। आसपास लोगों के अनुसार दोनो में अकसर कहासुनी होती रहती थी।
पहली नज़र में मृतक ज्ञान प्रकाश द्वारा अपनी पत्नी की हत्या करने के उपरांत लक्सर में जाकर स्वयं आत्महत्या किया जाना प्रकाश में आया है । घटना के संबंध में मृतका के पति ज्ञानप्रकाश के फूफा बलराम पुत्र रामचंद्र निवासी बेलरायां थाना तिकुनिया जिला लखीमपुर खीरी द्वारा थाना नेहरू कॉलोनी में प्रार्थना पत्र दिया गया है, जिसमे अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है।
मृतका के शव का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com




Watch – कार के भीतर खामोशी..और अंगीठी का धुआँ_नैनीताल में टैक्सी ड्राइवर की दर्दनाक मौत
पहाड़, पुस्तक और प्रगति का संगम : पच्छयाण महोत्सव में बड़ा ऐलान_114 करोड़ की सौगात
पाइप लाइनों में पानी नहीं_152 काम अधूरे, डीएम का सख्त अल्टीमेटम..
उत्तराखंड के आयुर्वेद चिकित्सकों को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान, FAIPU और MNAAM उपाधि से किया गया अलंकृत
नैनीताल में पर्यटक की जेब से मोबाइल कैसे पार हो गया_देखेँ Cctv में कैद पॉकेटमार..