उत्तराखंड : आज कल उत्तराखंड का नाम काफी सुर्खियों में हैं अब हम इसका जिम्मेदार किसी आयोग को कहें या सरकार को । राज्य का दुर्भाग्य कहें या राज्य की जनता का और सबसे महत्वपूर्ण राज्य के युवा का भरोसा करें तो किसपे करें? जहां हर भर्ती में घोटाला हो जाएं अब युवा उम्मीद लगाए तो किस्से लगाए।
जहां उत्तराखंड राज्य परीक्षा घोटालों से बहुचर्चित हो गया है वही आज आयोग द्वारा पटवारी भर्ती परीक्षा में 56 ब्लैक लिस्टेड बच्चो के नाम सर्ववजनिक किये गए जिसको राज्य की अवाम देख सके और लगे कि सरकार ने कार्यवाई की है
.. वहीं अगर उन 56 नामों की लिस्ट में अगर गौर की जाए तो पहला 28 नंबर पे आपको एक नाम दिखेगा (पोन्तु)(PONTU) सोशल मीडिया पे एक डिजिटल चैनल ने जब एक छात्रा से पूछा कि किस तरह की वो लिस्ट है और किस तरह के वो नाम हैं उस पर छात्रा ने बताया कि आज जो 56 नामो की लिस्ट निकली है जिन्हें निष्काशित कर दिया गया है उसमें आधे से ज़्यादा बच्चे कुमार हैं वहीं छात्रा ने सवाल उठाया इस लिस्ट में सिर्फ कुमार ही कुमार कैसे निकल रहे हैं..
वहीं एक नाम जिसमे कास्ट अप्रूव थी युवती ने कहा कि यह अप्रूव कास्ट उत्तराखंड में कहा से आई फिर दूसरा नाम सागर अली छात्रा ने कहा अब सागर (अली) कबसे बन गया युवती ने लिस्ट दिखाते हुए कहा कि इन्होंने लड़कियों के इतने नाम दे रखें हैं अनुराधा निशा मीनू अब उत्तराखंड में ऐसे कितनी अनुराधा और कितनी निशा होंगी आखिर इनका पूरा नाम है क्या इनके मा बाप का क्या नाम है अगर आयोग लिस्ट दे रहा है तो पूरा तो बताये। हमे कैसे पता चलेगा कोनसी अनुराधा है ये या कोनसी निशा है युवती ने कहा कि कई बच्चे कुमार ही कुमार ऐसा कैसे कौन है पोंटू । ज़ाहिर है जारी सूची के बाद इस तरह के बड़े सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं लिस्ट को लेकर चर्चाओं का बाज़ार गर्म है। आयोग को थोड़ी और मेहनत करते हुए संशोधित सूची जारी करनी चाहिये ताकि उत्तराखंड के युवाओं के सामने भरम की स्थित ना बनने पाये और बड़ा भरोसा कायम रहे ।
नोट – उक्त डिजिटल चैनल की कवरेज देखने के लिए आप छात्रा का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू फेसबुक पर पहाड़ टीवी सर्च करके देख सकते हैं ।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]