उत्तराखंड : यहां सड़क किनारे लावारिस पड़ी मिली नवजात बच्ची..

ख़बर शेयर करें

www.gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड : कहते हैं औलाद से बढ़कर कुछ नहीं होता,शायद पत्थर दिल लोगों के लिये ये बात मायने ना रखती हो लेकिन आज सड़क किनारे ऐसा नजारा देखने को मिला , जो आम नहीं था जी हां यहां पहाड़ों की रानी मसूरी में मां की ममता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक कलयुगी मां एक मासूम बच्ची को मसूरी देहरादून मार्ग पर कोलूखेत के पास छोड़ कर चल गई. बताया जा रहा है कि यह नवजात बच्ची कोलूखेत चेक पोस्ट के पास सड़क किनारे कपड़े में लिपटी थी. जब लोगों ने मौके पर जाकर देखा तो बच्ची जिंदा मिली. जिसकी सूचना उन्होंने तत्काल पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने नवजात को अपने कब्जे में लिया और उसे दूध पिलाया. जिसके बाद उसे तत्काल देहरादून भेज दिया गया. पुलिस ने तत्काल बच्ची को कब्जे में लेकर उपचार के लिए दून अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने बच्ची का उपचार किया। बच्ची स्वस्थ बताई जा रही है।

एक नवजात बच्ची का मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि मसूरी कोलूखेत चेक पोस्ट के पास कपड़े में लपेटकर एक नवजात बच्ची को सड़क किनारे छोड़ रखा था। जब आसपास के लोगों ने उसको देखा तो वह जिंदा थी। जिसकी सूचना उन्होंने मसूरी पुलिस को दी। मसूरी पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात बच्ची को कब्जे में लेकर उसको दूध और पानी पिलाया गया। जिसके बाद उसको तत्काल देहरादून दून अस्पताल भेज दिया गया। जहां पर उसका इलाज किया जा रहा है।

सीओ मसूरी नीरज सेमवाल ने बताया कि बच्ची को रविवार तड़के सड़क किनारे छोड़ा गया होगा। इसकी जांच की जा रही है। साथ ही आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही बच्ची को सड़क किनारे छोड़ने वालों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। मसूरी पुलिस ने बताया कि 3 या 4 दिन की नवजात बच्ची को कोई सड़क किनारे छोड़कर चला गया होगा। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खगाल रही है, परंतु जिस क्षेत्र में नवजात बच्ची मिली है, वहां पर कोई सुराग नहीं मिल रहा है। मामले के खुलासे को लेकर लगातार पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि नवजात बच्ची को देहरादून दून अस्पताल भेजा गया है। जहां पर उसका इलाज किया जा रहा है पूरे मामले की जांच की जा रही है, वह आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।

बताया जा रहा है कि नवजात बच्ची बीमार लग रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह घटना मां की ममता को शर्मसार करने वाला है. एक मासूम बच्ची को मसूरी की ठंड में खुले आसमान के नीचे लावारिस छोड़ते समय मां के हाथ तक नहीं कांपे. मसूरी पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. ताकि, बच्ची की मां का पता लगाया जा सके.

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page