उत्तराखंड : यहां पहाड़ पर भीषण आग की चपेट में आये मकान,कई घर राख..

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्तरकाशी जिले की बड़कोट तहसील अंतर्गत गीठ पट्टी की घटना।

गीठ क्षेत्र में एक बार फिर से एक और बेहद खतरनाक भीषण आगजनी।

एक माह के भीतर आवासीय भवन में आगजनी की यह दूसरी घटना।

राना गांव में अचानक मध्यरात्रि करीब 1 बजे चार आवासीय भवन जलकर हुए खाक।

अग्निशमन बचाव दल पहुंचने से पहले ही मकान पूरी तरह जलकर हुए खाक।

आवासीय भवन में रहते थे कुल 06 परिवार।

किसी तरह सभी लोगो ने बाहर निकल कर बचाई अपनी जान।

मकान जलने वाले पीड़ित परिवार – सचिन चौहान, श्री सोहन चौहान, श्री रोहन चौहान, श्री सोवेन्द्र चौहान, श्री महावीर चौहान, श्री दिनेश चौहान हुए बेघर।

आगजनी की घटना से जनहानि और पशुहानी होने की घटना नही।

आगजनी की घटना का कारण अभी नही हो पाया साफ।

गीठ पट्टी के राना गांव के रना गांव में देर रात अचानक चार मकानों में आग लग गई। आग से चारों मकान जलकर राख हो गए। जबकि एक मकान आंशिक रूप से प्रभावित हुआ है। गांव के मुकेश चौहान ने बताया कि सोमवार देर रात करीब एक बजे गांव के बीचोंबीच अचानक आग भड़क गई।

देखते ही देखते चार मकान आग की चपेट में आ गए। सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। इससे पहले गांव के लोग भी आग बुझाने में जुटे थे। काफी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया और फैल रही आग को काबू में किया गया।
अग्निकांड में सोवेदंर सिंह, राजेन्द्र सिंह, भरत सिंह और सोहन सिंह का मकान जल कर राख हो गया, जबकि एक अन्य मकान आंशिक रूप से प्रभावित हुआ है। आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page