उत्तराखंड:बड़ी ख़बर : एक लाख की घूस के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया सब इंस्पेक्टर..CBI ने दबोचा

ख़बर शेयर करें

देहरादून- दून पुलिस के एक दारोगा को चंडीगढ़ में सीबीआई की एंटी करप्शन यूनिट ने एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।सूत्रों के अनुसार रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया दारोगा हेमंत खंडूड़ी कैन्ट थाने में तैनात है तथा आईपीसी की धारा 420 में दर्ज एक मुकदमे में वांटेड की तलाश में दो सिपाहियों के साथ दबिश पर चंडीगढ़ गया था। सूत्रों के अनुसार सीबीआई ने गिरफ्तारी की सूचना दून पुलिस के उच्च अधिकारियों को दे दी है। हालांकि, किसी अधिकारी की ओर से अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

सेंट्रल ब्यूरो आफ इन्वेस्टिगेशन सीबीआई की टीम ने उत्तराखण्ड पुलिस के सब इंस्पेक्टर को एक मामले की जांच में कार्रवाई ना करने के एवज में एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। आरोपी सब इंस्पेक्टर की पहचान हेमंत खंडूरी के तौर पर हुई है जो वर्तमान में कैंट थाना देहरादून में वरिष्ठ उप निरीक्षक के पद पर तैनात था। सीबीआई ने सब इंस्पेक्टर को चंडीगढ से पकडा है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page