उत्तराखंड : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी..शहर में बढ़ती चोरी की वारदातों में लिप्त गिरोह का किया पर्दाफाश…

ख़बर शेयर करें

काशीपुर ऊधमसिंह नगर चोर पुलिस का खेल तो आप सब ने सुना ही होगा लेकिन इन दिनों मे चोर पुलिस नया वर्जन आ गया है नशा, चोर पुलिस पुलिस द्वारा नशे को रोकने के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं । और नशे के आदि लोग बंद पड़े मकानों की रेकी कर चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम देकर अपने नशे की पूर्ति करते हुए दिखाई दे रहे हैं

काशीपुर क्षेत्र में लगातार चोरी जैसी घटनाओं का ग्राफ तेजी से बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। उभरते चोरी की घटनाओं के पीछे सबसे बड़ा योगदान नशे का देखने को मिल रहा है । लोगों पर नशा करने के लिए पैसा नहीं हो पैसों की पूर्ति करने के लिए लोग चोरी की घटना को अंजाम देते हुए दिखाई दे रहे हैं काशीपुर टांडा चौकी क्षेत्र में बंद पढ़े मकान में बीते दिनों घर में घुसकर कुछ चोरों ने अंजाम दिया था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने दो अलग-अलग टीमों का गठन कर गठित पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे लगभग सौ से डेढ़ सौ सीसीटीवी कैमरों में चोरों को ढूंढने की तलाश शुरू कर दी तथा संदीप से पूछताछ भी की गई और जिसके बाद पुलिस के हाथ शातिर चोर भी चल गए पुलिस की पूछताछ में पता चला कि दोनों चोर नशे की पूर्ति करने के लिए चोरी की घटना को अंजाम दिया है साथ ही पुलिस पुलिस ने चोरी का सामान खरीदने वाली महिला हसीन जहां को भी गिरफ्तार कर लिया जिसके पास चोरी किया गया काफी माल बरामद हुआ।

साथ ही बढ़ती चोरियों और बढ़ते नशे के ग्राफ को देखते हुए पुलिस और भी अलर्ट हो गई है । और लोगों से अपील भी पुलिस द्वारा की जा रही है कि कोई अगर कहीं घूमने या फिर किसी वजह से अपना घर छोड़कर कुछ दिनों के लिए बाहर जाता है तो वह नजदीकी थाने में सूचना दे ताकि पुलिस उस जगह पर अपनी पेट्रोलियम बढ़ा सकें। और अपराधिक घटनाओं में अंकुश लग सके

बाइट :- अक्षय प्रह्लाद ……………. सीओ काशीपुर

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page