उत्तराखंड : एलबेडेज़ोल खाने के बाद,दर्द से बेहाल हुए 11 बच्चे,अस्पताल में भर्ती

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

ऊत्तराखण्ड के बागेश्वर में कीड़े की दवा खाने से लगभग एक दर्जन स्कूली बच्चे बीमार हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। चिकित्सक के अनुसार एक बच्चे के अलावा सभी बच्चे सुरक्षित हैं।


बागेश्वर जिले के भरतोला में जूनियर हाईस्कूल के बच्चों को सोमवार को एल्बेंडाजोल की गोली खाने को दी गई थी। पेट के कीड़े निकालने की इस दावा को खाने से 11 बच्चों की तबियत बिगड़ गई। हादसे के बाद 108 स्वास्थ्य सेवा के माध्यम से सभी बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बच्चे लगातार उल्टियां करने लगे जिन्हें जिला अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया।


स्कूल के प्रधानाध्यापक राजेंद्र सिंह बोरा ने बताया कि आज विद्यालय में खाना खिलाने के बाद 30 बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई गई। दवा खाने के बाद 11 बच्चों की तबियत बिगड़ी जिसमे मोहित थापा 13 बर्ष कक्षा 7, सुमित कुमार 15 बर्ष कक्ष 8, आयुष कुमार उम्र 12बर्ष कक्षा 6, तरूण टम्टा उम्र 11 कक्षा 6, पियुष कुमार उम्र 12 कक्षा 6, कु.मानषी आर्य 10 बर्ष कक्षा 6 बर्ष, कु.शीखा आर्या 11 कक्षा 6, कु.कोमल आर्या उम्र 12 पुत्र हीरा राम कक्षा06, कु.दीपिका उम्र 13 कक्षा 8, रौनक कन्वाल उम्र 12 पुत्र राकेश सिंह कन्वाल कक्षा 6, कु.अंजली आर्या उम्र 13 कक्षा 8 की तबीयत बिगड़ गई। दो तीन बार उल्टी होने पर शिक्षक परेशान हो गए, जिसके बाद सभी बच्चों को 108 स्वास्थ्य सेवा और स्थानीय लोगों की गाड़ियों से जिला अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।

जिला अस्पताल में डॉ.गुंजन ने बताया की सभी बच्चों का इलाज किया जा रहा है, जिसमें एक बच्चे को ज्यादा परेशानी थी, उसको भर्ती किया गया है। बच्चों को दवा और इंजेक्शन लगाए गए हैं। सभी बच्चों की स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page