उत्तर प्रदेश : ब्रश फैक्ट्री में लगी भीषण आग..चौकीदार ने भागकर बचाई जान..

ख़बर शेयर करें

कानपुर ज़िले के थाना बर्रा क्षेत्र में एक ब्रश फैक्ट्री में सोमवार आधी रात अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया, आसपास रहने वाले सकते में आ गए. फैक्ट्री के अंदर सो रहे चौकीदार ने खुद को सुरक्षित करते हुए बाहर निकल हादसे की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस व दमकल की तीन गाड़ियायों ने लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया है. अग्निशमन विभाग मामले की जांच में जुट गया है.

कंपनी बाग चौराहे के पास ब्रश कंपनी के नाम से बर्रा -2 के रिहायशी इलाके में एक कारखाना है. सोमवार की शाम को कारखाना बंद करने के बाद मजदूर अपने घर चले गए. एक कर्मचारी का कहना है कि फैक्ट्री के अंदर बने कमरे में जाकर लेट गया था. इसी तरह देर रात अचानक उसे बिजली के मीटर के पास से तेज धमाके की आवाज सुनाई दी. आवाज सुनकर वह कमरे से बाहर आया तो उसने देखा कि कारखाने के अंदर आग लग गई है और देखते ही देखते आग की लपटों ने पूरे कारखाने को घेर लिया

उन्होंने बड़ी जद्दोजहद के बाद फैक्ट्री के पीछे वाले गेट से बाहर निकल कर अपनी जान बचाई और आग की जानकारी पुलिस को देते हुए कारखाने के मालिक को दी, लेकिन अंदर रखा हुआ सारा माल जलकर खाक हो गया है.चौकीदार की सूचना पर मौके पर पहुंची थाना बर्रा की जनता नगर चौकी पुलिस और फाल्गंज फायर स्टेशन से तीन दमकल की गाड़ियों के साथ फायर स्टेशन के अग्निशमन अधिकारी कैलाश चंद्रेंद्र मौके पर पहुंचे।करीब घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि फैक्ट्री में लगी आग को बुझा दिया गया है. खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट के कारण आग लगी है. किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है. फैक्ट्री के अंदर रखे हुए सामान जरूर जल गया है, क्योंकि फैक्ट्री मालिक मौके पर नहीं पहुंच पाए थे. इसलिए कितने रुपए का सामान था, इसका आकलन अभी नहीं किया गया है. लेकिन रिहायशी इलाके में फैक्ट्री का संचालन हो रहा था और फैक्ट्री के अंदर आग बुझाने की कोई भी व्यवस्थाजाम नहीं थे, जिसके चलते फैक्ट्री मालिक को नोटिस दिया जाएगा और कार्रवाई भी होगी.

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page