अमेरिकी दूतावास ने उत्तराखंड SDRF को किया सम्मानित,साहसिक रेस्क्यू ऑपरेशनों पर अंतरराष्ट्रीय मुहर

अमेरिकन दूतावास ने ऊत्तराखण्ड स्टेट डिसास्टर रिलीफ फोर्स(एस.डी.आर.एफ.)को साहसिक बचाव कार्यों के लिए सम्मानित किया है। विषम भौगोलीग परिस्थितियों में काम करने वाली एस.डी.आर.एफ.समेत अन्य जिम्मेदार एजेंसियों का कई मौकों पर परीक्षाएं होती रहती हैं।

उत्तराखंड पुलिस की राज्य आपदा प्रतिवादन बल (SDRF)के विशिष्ट कार्यों और उत्कृष्ट कार्यकुशलता के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मां सम्मान मिला है। प्रदेश की मुश्किल भौगोलिक परिस्थितियों में आपदा प्रबंधन और दुर्घटनाओं में जटिल बचाव अभियानों में असाधारण सेवा के लिए अमेरिकी दूतावास ने एस.डी.आर.एफ. को विशेष स्मृति चिन्ह और प्रशस्तिपत्र प्रदान कर सम्मानित किया है।

ये सम्मान, विशेष रूप से उन साहसिक, त्वरित और मानवीय बचाव अभियानों के लिए दिया गया, जिनके तहत उत्तराखंड में पर्यटन के दौरान कठिन एवं विषम परिस्थितियों में फंसे अमेरिकी पर्यटकों सहित अन्य विदेशी नागरिकों को सुरक्षित निकाला गया।
ये सम्मान विशेष रूप से सेनानायक अर्पण यदुवंशी के नेतृत्व में चले अभियान में चमोली जिले के माउंट चौखंबा में फंसी दो विदेशी महिला ट्रैकर्स, बद्रीनाथ क्षेत्रान्तर्गत वसुधारा में फंसे विदेशी ट्रैकर और गंगोत्री जैसे उच्च हिमालयी क्षेत्रों में चलाए गए रैस्क्यू ऑपरेशन शामिल हैं।

सेनानायक के प्रभावी समन्वय और मार्गदर्शन से सभी ऑपरेशन सुरक्षित, सुनियोजित और समयबद्ध तरीके से संपन्न हुए।
अमेरिकी दूतावास ने स्मृति चिन्ह और प्रशस्तिपत्र सेनानायक अर्पण यदुवंशी को प्रदान किये। भौगोलिक रूप से संवेदनशील इस राज्य में एस.डी.आर.एफ.ने पर्वतीय क्षेत्रों, ग्लेशियरों, नदियों और ट्रेकिंग रूटों में फंसे देश-विदेश के पर्यटकों के लिए त्वरित निर्णय क्षमता, सटीक रणनीति और संसाधनों की जरूरत होती है।
वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com




नैनीताल में विंटर कार्निवाल का मेगा इवेंट हंगामे की भेंट चढ़ा_स्टार कलाकार को बचाकर स्टेज से हटाया_Video
अमेरिकी दूतावास ने उत्तराखंड SDRF को किया सम्मानित,साहसिक रेस्क्यू ऑपरेशनों पर अंतरराष्ट्रीय मुहर
हल्द्वानी में दो भाइयों के शव मिलने से सनसनी_ साज़िश या हादसा..?
नैनीताल : पुलिस टीम पर हमला करने वाले ये चारों गिरफ्तार..
चाइना पिक ट्रैकिंग के साथ हुआ विंटर कार्निवाल का आगाज