UP : पुलिस की पिटाई से सब्जी विक्रेता की मौत..सिपाही पर दर्ज हुआ हत्या का केस.. जाने पूरी खबर..

ख़बर शेयर करें

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में सब्जी बेच रहे एक युवक की कोरोना कर्फ़्यू के उल्लंघन के आरोप में पुलिस की कथित पिटाई और प्रताड़ना से मौत हो गई. इस मामले में आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या के आरोप में FIR दर्ज की गई है.


उन्नाव के बांगरमऊ थाना क्षेत्र के मोहल्ला भटपुरी का रहने वाला फैसल (18) ठेले पर सब्जी लेकर फेरी लगाता था. बताया जा रहा है कि शुक्रवार शाम तकरीबन 4 बजे पुलिस जैसे ही लॉकडाउन के उल्लंघन की बात कहकर उसकी ओर बढ़ी तो वह भागने लगा. आरोप है कि पुलिस ने उसे दौड़ाकर पकड़ा और पीटते हुए कोतवाली ले गई. वहां भी उससे मारपीट की बात कही जा रही है.


फैसल के चाचा मिराज का आरोप है, ”पुलिस ने कोतवाली में उसकी बर्बरता से पिटाई की, जिससे उसकी मौत हुई है”

घटना से गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने हरदोई मार्ग जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया. मामले की सूचना से उच्चाधिकारियों के हाथ पांव फूल गए. भीड़ को काबू में करने के लिए आनन-फानन में कई थानों की पुलिस फोर्स बुला ली गई.जिसके बाद परिजनों कों समझा कर जाम कों खुलवाया गया.

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page