UKSSSC पटवारी पेपर लीक मामला : पुलिस की हिरासत में आरोपी खालिद..

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड UKSSSC पटवारी परीक्षा पेपर वायरल मामले में आखिरकार पुलिस ने सफलता हासिल कर ली है. तीन दिन से फरार चल रहे मुख्य आरोपी खालिद को हरिद्वार पुलिस की एसओजी टीम ने लक्सर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया. इस गिरफ्तारी के बाद देहरादून पुलिस भी हरिद्वार पहुंची और आरोपी खालिद को अपने साथ लेकर देहरादून रवाना हो गई. अधिकारियों का कहना है कि पूछताछ के बाद पूरे मामले का सच सामने आएगा।

कैसे पकड़ा गया आरोपी खालिद
खालिद पुलिस को लगातार लोकेशन बदलकर गुमराह कर रहा था. SOG टीम उसकी तलाश में लगातार जुटी हुई थी और आखिरकार उसे पकड़ लिया गया. उसकी गिरफ्तारी के बाद अब इस केस के कई राज खुलने की उम्मीद है।

ऐसे हुआ मामले का खुलासा
सूत्रों के हवाले से पता चला है कि खालिद आईफोन 12 मिनी जैसे स्लिम फोन का इस्तेमाल कर परीक्षा केंद्र में पहुंचा. मेन गेट से प्रवेश करने के बजाय उसने बाउंड्री कूदकर अंदर घुसने की कोशिश की।

सूत्र बताते हैं कि खालिद परीक्षा के दौरान टॉयलेट गया और वहीं से प्रश्न पत्र की फोटो खींचकर अपनी बहन हीना को भेज दी. इसके बाद हीना ने यह प्रश्न पत्र टिहरी जिले के एक डिग्री कॉलेज में तैनात असिस्टेंट प्रोफेसर को सॉल्व करने के लिए भेज दिया. इसी दौरान मामला उजागर हो गया और पुलिस की जांच शुरू हुई।

सूत्रों की जानकारी के बाद अब पुलिस और एग्जाम सेंटर प्रबंधन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं. जिस तरह से आरोपी मोबाइल लेकर अंदर पहुंचा और बाउंड्री कूदकर सेंटर में घुसा, उसने सुरक्षा इंतजामों की पोल खोल दी है।


एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला किसी संगठित पेपर लीक गैंग का नहीं बल्कि व्यक्तिगत स्तर पर की गई चीटिंग का लग रहा है. हालांकि, पुलिस आरोपी खालिद और उससे जुड़े लोगों से पूछताछ कर रही है ताकि यह साफ हो सके कि कहीं इसमें और लोग भी शामिल तो नहीं थे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *