UKPSC PCS Exam 2022: उत्तराखंड PCS एग्ज़ाम का शेडयूल जारी, अक्टूबर महीने की इन तारीखों को होंगी परीक्षा

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने पीसीएस मुख्य परीक्षा का बदला हुआ शेड्यूल जारी कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जो इस साल की यूकेपीएससी की पीसीएस परीक्षा (Uttarakhand PCS Main Exam 2022) दे रहे हों, वे आधिकारिक वेबसाइट से नई परीक्षा तारीख के विषय में जानकारी पा सकते हैं. आयोग (UKPSC) द्वारा दी जानकारी के मुताबिक यूकेपीएससी कंबाइंड स्टेट (सिविल) अपर सबऑर्डिनेट सर्विस (मेन) एग्जाम (UKPSC Combined State Upper Subordinate Service Main Exam 2022) का आयोजन अक्टूबर महीने में किया जाएगा.

इस डेट पर होगा एग्जाम –

यूकेपीएससी पीसीएस मुख्य परीक्षा (Uttarakhand Combined State Upper Subordinate Service Main Exam 2022) का आयोजन 14 अक्टूबर 2022 से किया जाएगा. वे कैंडिडेट्स जो प्री परीक्षा पास कर चुके हैं, वे मुख्य परीक्षा का शेड्यूल यूकेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट से चेक कर सकते हैं, जिसका पता है – psc.uk.gov.in

पहले इन तारीखों पर होनी थी परीक्षा –

बदले हुए शेड्यूल के मुताबिक अब यूकेपीएससी पीसीएस मुख्य परीक्षा का आयोजन 14 अक्टूबर से 17 अक्टूबर 2022 के बीच होगा. पहले परीक्षा का आयोजन 20 से 23 अगस्त 2022 के बीच होना था. कुछ ही समय में परीक्षा के एडमिट कार्ड भी जारी होंगे. इस परीक्षा के लिए कुल 1205 कैंडिडेट्स ने क्वालीफाई किया है. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से उत्तराखंड सरकार के कुल 318 विभिन्न पदों पर भर्ती होगी.

ऐसे देखें शेड्यूल –

  • शेड्यूल देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं psc.uk.gov.in पर.
  • यहां होमपेज पर एक लिंक दिया होगा, जिस पर लिखा होगा – ‘Uttarakhand Combined State/Upper Subordinate Services Examination-2021’. इस पर क्लिक करें.
  • ऐसा करते ही आपको एक नई विंडो पर भेज दिया जाएगा जिसमें नए एग्जाम शेड्यूल की रिवाइज्ड पीडीएफ का शॉर्ट नोटिस दिया होगा.
  • इसे डाउनलोड करें चेक करें और चाहें तो प्रिंट निकालकर रख लें.
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page