उधमसिंह नगर : नए डीएम IAS नितिन भदौरिया ने संभाला चार्ज, तय की प्राथमिकताएं..

ख़बर शेयर करें

www.gkmnews

ख़बर शेयर करें

(उत्तराखंड) उधमसिंह नगर – आज, सोमवार को नितिन भदौरिया ने जिले के नए जिलाधिकारी के रूप में कार्यभार संभाल लिया। इससे पहले, जिले के वर्तमान जिलाधिकारी उदय राज सिंह की सेवानिवृत्ति के बाद शासन ने आईएएस अधिकारी नितिन भदौरिया को यह जिम्मेदारी सौंपी थी।

नितिन भदौरिया ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद अपनी प्राथमिकताएं स्पष्ट कीं। उन्होंने बताया कि उनका मुख्य ध्यान स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र पर रहेगा, साथ ही शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे। भदौरिया ने यह भी कहा कि वे सुनिश्चित करेंगे कि सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे और हर वर्ग को इसका फायदा मिले।

इसके अलावा, पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तार कार्य को प्राथमिकता देते हुए उन्होंने कहा कि इस परियोजना को जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा, जिससे न केवल जिले की आर्थ‍िक स्थिति में सुधार होगा, बल्कि पर्यटन और व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा। भदौरिया ने यह भी जानकारी दी कि आने वाले समय में नेशनल गेम्स के आयोजन के लिए भी तेज़ी से कार्य किए जाएंगे।

उनके अनुसार, भू-कानूनों का पालन सुनिश्चित करने के लिए सरकार सख्त कदम उठाने को तैयार है। किसी भी व्यक्ति या संस्था द्वारा नियमों का उल्लंघन कर जमीन खरीदने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

नए जिलाधिकारी ने अपने कार्यभार ग्रहण करते हुए जिले के विकास और लोगों की भलाई के लिए अपने संकल्प को दोहराया और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए कि वे अपने कार्यों में तत्परता और पारदर्शिता बनाए रखें।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page