सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल दो मेन शूटर गिरफ्तार ..
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड को लेकर दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल दो मुख्य शूटरों समेत उनके मॉड्यूल हेड को गिरफ्तार किया है.
इनसे बड़ी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामान बरामद हुआ है. स्पेशल सेल के स्पेशल सीपी HGS धालीवाल ने कहा कि 29 मई को सिद्धू मूसेवाला की हत्या हुई थी. स्पेशल सेल लगातार इसपर काम कर रही थी.
उन्होंने बताया कि इनके सिंडिकेट के मेंबर से पूछताछ कर रहे थे. हमने पहले भी बताया था कि छह शूटरों की पहचान कर ली गई है. उस दिन 2 मॉड्यूल घटना को अंजाम दे रहे थे. दोनों मॉड्यूल गोल्डी बराड़ से टच में थे. बोलेरो गाड़ी कशिश चला रहा था और प्रियव्रत फौजी हेड कर रहा था. बोलेरो गाड़ी में 4 सवार थे और कोरोला में 2 शूटर थे. अंकित सिरसा, दीपक, प्रियव्रत, मॉड्यूल प्रमुख सभी बोलेरो कार में थे. जगरूप रूपा कोरोला कार चला रहा था इसमें मनप्रीत मनु भी सवार था.
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल 2 शूटर्स सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम प्रियव्रत उर्फ फौजी, कशिश उर्फ कुलदीप और केशव कुमार है. पुलिस के ने बताया इनमें से प्रियव्रत उर्फ फौजी ही सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मास्टरमाइंड था.
फौजी ने ही हत्या की साजिश की पूरी प्लानिंग की थी. ये शूटर प्रियव्रत गोल्डी बरार के संपर्क में था और हत्या से पहले वो फतेहगढ़ के पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरे में नजर भी आ रहा था ये वारदात में शामिल दूसरा शूटर था जिसने मूसेवाला की हत्या की थी. तीसरा शख्स जिसका नाम केशव कुमार था वो हत्या के बाद इन दोनों शूटर्स को अल्टो कार में भागने की मदद की थी.
मनप्रीत मनु ने सिद्धू मूसेवाला पर फायरिंग की. बाद में बाकी सभी ने भी गोली चलाई थी. घटना के तुरंत बाद मनप्रीत मनु और रूपा वहां से चले गए. वहीं प्रियव्रत का लीड मॉड्यूल भी मौके से फरार हो गया.
गुजरात से किया आरोपियों को गिरफ्तार
स्पेशल सीपी ने कहा कि 19 तारीख को सेल ने गुजरात के मुद्रा पोर्ट के पास से आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहां इन्होंने एक मकान किराये पर लिया हुआ था. इनके पास से 8 ग्रेनेड, ग्रेनेड लांचर, 9 इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर भी बरामद हुए हैं. हरियाणा के हिसार जिले से हथियार बरामद किए हैं. गिरफ्तार किए गए 3 आरोपियों में से एक घटना के वक्त मुख्य साजिशकर्ता गोल्डी बराड़ के संपर्क में था.
घटना से पहले उनके पास फोन आया था क्योंकि गोल्डी बराड़ को रेकी से सूचना मिली थी कि सिद्धू मूसेवाला बिना पर्याप्त सुरक्षा के घूम रहा है. शूटिंग के बाद उन्होंने फिर से गोल्डी को फोन किया और कहा कि उन्होंने टास्क पूरा कर दिया है. वारदात में एके सीरीज की राइफल का इस्तेमाल किया गया था. हत्या के समय ग्रेनेड भी इनके पास थे. जिसे बैकअप के लिए इन्होंने रखा था कि अगर राइफल से हत्या नहीं कर पाए तो हैंड ग्रेनेड का इस्तेमाल करते.
गोली मारकर की थी सिद्धू मूसेवाला की हत्या
पंजाब के मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला की 29 मई की शाम पंजाब के मानसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने पंजाबी सिंगर
की हत्या की जिम्मेदारी ली थी. बिश्नोई एक मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है. लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह के कनाडाई मूल के सदस्य गोल्डी बराड़ ने एक फेसबुक पोस्ट में मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली थी.
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]