धार्मिकस्थल की देखरेख को लेकर भिड़े दो गुट..खूब चले लाठी-डंडे..विडियो हुई वायरल..देखे विडियो

ख़बर शेयर करें

एंकर :- उधम सिंह नगर में एक धर्मिक स्थल पर एक ही समुदाय के दो गुट इस क़दर आपस मे भिंडे की एक दूसरे के खून के प्यासे हो गए। ये पूरी घटना मौजूदा लोगो ने अपने कैमरे में लाइव कैद ली जो कि अब तेज़ी से वायरल हो रही है। ये घटना उस समय पैदा हुई जिस समय बहुप्रसिद्ध कालू सय्यद दरगाह होली के चलते बंद थी और कुछ लोगो ने इबादत करने की ज़िद पर सेवादारों की जम कर पिटाई कर दी। हालांकि ये वीडियो 29 मार्च के के बाद 4 बजे की है।

वीओ :- आपको बता दें कि उधम सिंह नगर के जसपुर में तराई-पश्चिमी वन प्रभाग के जंगल मे देश की बहुप्रसिद्ध कालू सय्यद की दरगाह है । यहां दरगाह की देखरेख करने वालो ने श्रद्धालुओं को लाठी-डंडो से पीट दिया। श्रद्धालुओ ने जंगल मे भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि श्रद्धालु दरगाह में इबादत करने आये थे। जहाँ नमाज़ के लिए दरगाह बन्द थी। श्रद्धालुओ ने दरगाह खोलने की मांग की। दरगाह की देखरेख कर रहे ओर कुछ श्रद्धालुओ के बीच आपसी कहासुनी हो गई जिसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि पहले तो दरगाह की देखरेख करनेेेे वाले लोगों ने श्रद्धालु की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई की पिटाई के बाद श्रद्धालु पहले तो लौट गए। लेकिन कुछ देर बाद श्रद्धालु अपने दल बल के साथ वापस दरगाह पहुंचे पहले तो श्रद्धालु के साथियों ने लोगों से गाली गलौज करते हुए मारपीट की जिसके बाद दरगाह की देखरेख करने वाले लोगो ने फिर से लाठी- डडे से जमकर बेरहमी से पिटाई कर दी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page