उत्तराखंड पुलिस ने हथियार तस्करों की तोड़ी कमर,गिरोह का पर्दाफाश ..अवैध असलहों की खेप के साथ दो गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

उधम सिंह नगर में हथियार तस्कर गिरोह का पर्दाफाश…पुलिस ने हथियार और कारतूस के साथ दो तस्करों को दबोचा…यूपी के हथियार लाकर उत्तराखंड में करते थे सप्लाई…चार पिस्टल, तीन तमंचा और 76 कारतूस बरामद…तस्कर शमशेर सिंह यूपी के बरेली का रहनेवाला…दोपहरिया थाना क्षेत्र के पुलभट्टा का इश्मीत सिंह गिरफ्तार.

उत्तराखंड की उधम सिंह नगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता , पुलिस ने पकड़ा अवैध हथियारों का बड़ा जखीरा। यूएस नगर पुलिस ने उत्तरप्रदेश के एटा जनपद से अवैध असलहा की खेप लाकर जनपद में सप्लाई करने वाले अंतरराज्यीय असलाह तस्कर गिरोह के दो सदस्यो को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से चार पिस्टल, तीन तमंचे सहित 76 कारतूस बरामद हुए है।

एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया की किच्छा पुलिस को अवैध असलाह सप्लाई करने की सूचना मिली रही थी जिस पर पुलिस ने पिपलिया मोड़ पर चेकिंग अभियान चलाया तभी एक बाइक नंबर यूके 06 एजी- 3691 पर सवार दोनों तस्करो को दबोच गया। पकडे गए तस्करो से पुलिस ने चार देशी पिस्टल, तीन तमंचे 20 कारतूस 315 बोर, 56 कारतूस 32 बोर के बरामद किए।

पकड़े गए तस्करो ने अपने नाम शमशेर सिंह निवासी रिसौली फार्म थाना बहेड़ी जनपद बरेली, इश्मीत सिंह उर्फ मन्नी निवासी दोपहरिया थाना पुलभट्टा बताया है। दोनों पिछले दो वर्ष से दरियाईगंज एटा उत्तर प्रदेश निवासी सुरजीत सिंह नाम के व्यक्ति से अवैध असलहा लाकर रुद्रपुर, किच्छा, सितारगंज में सप्लाई करते थे। उन्होंने बताया की वह पिस्टल 25 हजार में खरीद कर 50 हजार में बेचते थे जबकि तंमचा पाच हजार का खरीद कर 12 हजार में बेचा करते थे। इधर पुलिस टीम के उत्साहवर्धन के लिए डीआईजी और एसएसपी ने 10-10 हजार रुपये नगद इनाम की घोषणा की है।

दोनों ने बताया कि वे लोग साल से इस धंधे में लगे हुए हैं और कई लोगों को पिस्टल बेच चुके है। एसएसपी ने बताया कि शमशेर सिंह के खिलाफ किच्छा कोतवाली में जानलेवा हमले के अलावा मारपीट के केस दर्ज हैं। दोनों को रिमांड पर लेकर पता किया जाएगा कि आखिर दोनों ने अब तक कितने लोगों को हथियार की सप्लाई की है। साथ ही बताया कि यूपी के एटा जिले में हथियार कहां बनाए जा रहे हैं इसकी जांच के लिए एसओजी और पुलिस टीम से जांच कराई जाएगी।
कोर्ट में पेश करने के बाद दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

25 हजार में खरीदकर 50 हजार में पिस्टल बेचते हैं आरोपी

एसएसपी ने बताया कि पूछताछ में दोनों आरोपियों ने खुलासा किया है कि वे पिस्टल, तमंचे और कारतूस ग्राम दरियाऊ गंज जिला ऐटा (यूपी) निवासी सुरजीत सिंह नाम के व्यक्ति से खरीदकर लाते हैं। इस बार की सप्लाई में उन्होंने सुरजीत सिंह को एक लाख रुपये नकद दिए हैं और बाकी रकम हथियारों के बिकने के बाद देने की बात तय हुई थी। आरोपियों ने बताया कि वे लोग पिस्टल को 25 हजार रुपये में खरीदकर 50 हजार में बेचते हैं जबकि तमंचा पांच हजार में खरीदकर 12 हजार रुपये में बेचते हैं। हथियारों की सप्लाई जिले में किच्छा, पुलभट्टा, सितारगंज, शाक्तिफार्म, रुद्रपुर आदि जगहों पर डिमांड के हिसाब से की जाती है।

पुलिस टीम में ये रहे शामिल
प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र कुमार, एसआई सुनील सुतेड़ी व ओमप्रकाश नेगी, कांस्टेबल देवराज सिंह, बृजमोहन सिंह, भगवत परिहार, उमेद सिंह, भूपेंद्र आर्या (सर्विलांस टीम) शामिल रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page