रामनगर में सड़क पर उतरा टस्कर _परिवार को कार छोड़कर भागना पड़ा,बाल-बाल बचे..Video


जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क से सटे रामनगर-भंडारपानी मार्ग पर रविवार शाम एक टस्कर हाथी अचानक सड़क पर आ गया। टेड़ा गेट के पास हुई इस घटना में हाथी ने कई वाहनों का पीछा किया, जिससे सड़क पर अफरा-तफरी और दहशत का माहौल बन गया। जान बचाने के लिए एक परिवार को अपनी कार छोड़कर भागना पड़ा। गनीमत रही कि किसी को शारीरिक नुकसान नहीं पहुंचा है।
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क से सटे क्षेत्रों में इंसान और वन्यजीवों का आमना-सामना लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार शाम को रामनगर-भंडारपानी मार्ग पर टेड़ा गेट से आगे एक टस्कर हाथी के अचानक सड़क पर आ जाने से अफरातफरी मच गई,हाथी ने वहां से गुजर रहे वाहनों का पीछा करना शुरू कर दिया, जिससे सड़क पर दहशत का माहौल बन गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, शाम के समय सड़क से कई वाहन गुजर रहे थे। तभी जंगल की झाड़ियों से एक विशाल टस्कर हाथी अचानक सड़क पर आ गया। उसने एक के बाद एक वाहनों की ओर रुख किया और आक्रामक तरीके से सूंड उठाकर दहाड़ने लगा। इस बीच, एक कार में सवार परिवार को अपनी और बच्चों की जान बचाने के लिए कार से उतरकर भागना पड़ा।
परिवार में छोटे बच्चे भी मौजूद थे, जो हाथी को अपनी ओर बढ़ता देख घबरा गए। परिवार ने जैसे-तैसे सड़क किनारे जंगल की ओर भागकर अपनी जान बचाई। मौके पर मौजूद अन्य वाहन चालक भी भयभीत होकर अपनी गाड़ियां रोककर दूर हट गए। कुछ देर तक सड़क पर हड़कंप की स्थिति बनी रही।
गनीमत यह रही कि किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। कुछ ही देर में टस्कर ने वाहनों का पीछा छोड़ दिया और वापस जंगल की ओर चला गया। लोगों ने राहत की सांस ली, लेकिन घटना ने स्थानीय निवासियों और पर्यटकों दोनों को डरा दिया।
स्थानीय लोगों के अनुसार, यह टस्कर पिछले कुछ दिनों से इसी क्षेत्र में देखा जा रहा है और कई बार सड़क पर अचानक आकर वाहनों को दौड़ा चुका है। वन विभाग को घटना की जानकारी दे दी गई है।
वन अधिकारियों ने यात्रियों से अपील की है कि इस मार्ग से गुजरते वक्त सतर्क रहें, विशेषकर शाम और रात के समय वाहन धीरे चलाएं, हॉर्न का उपयोग न करें और हाथियों से सुरक्षित दूरी बनाए रखें।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com