हल्द्वानी में कल ट्रैफिक डायवर्ट,इन इलाकों में बिजली कटौती_देखें ये प्लान..

ख़बर शेयर करें

www.gkmnews

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी में कल सड़क चौड़ीकरण कार्य के चलते रास्ते में आ रहे पेड़ों का पातन/स्थानांतरण किया जाएगा। मंगल पड़ाव से सिंधी चौराहे तक यह कार्य प्रस्तावित है। जिसके मद्देनज़र ट्रैफिक प्लान जारी किया गया है।

मंगलपड़ाव से सिन्धी चौराहा तक तक पेड़ो के कटान के दौरान डायवर्जन प्लान

दिनांक 21.07.2024 को समय 10:00 बजे से 14:00 बजे तक

बड़े वाहनों का डायवर्जन प्लान

■ बरेली रोड से आने वाले समस्त बड़े वाहनों की तीनपानी बाई तिराहा से डायवर्ट होकर गीला बाईपास होते हुये काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा, जहों से अपने गन्तव्य को जायेगें।

■ रामपुर रोड से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त बड़े वाहन टी०पी० नगर से डायवर्ट होकर होण्डा शोरूम तिराहा हुये तीनपानी बाई तिराहा से काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा, जहाँ से अपने गन्तव्य को जायेगें।

रोडवेज एवं निजी बसों का डायवर्जन प्लान

■ बरेली रोड से आने वाली समस्त रोडवेज निजी बसें तीनपानी तिराहे से डायवर्ट होकर गोलारोड होते हुए गोलापुल से ताज चौराहा होते हुए रोडवेज स्टेशन आ सकेंगी।

■ बरेली/ रामपुर रोड़ की ओर जाने वाले समस्त रोडवेज की बसे सिटी/ सिन्धी चौराहे होते हुये अपने गन्तव्य को जायेगें।

छोटे वाहनो का डायवर्जन प्लान

■ बरेली रोड की ओर से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त छोटे वाहनों को तीनपानी तिराहे से डायवर्ट कर गौला बाईपास से नारीमन तिराहे काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा व अन्य छोटे वाहनों को गांधी इंटर कॉलेज तिराहा से डायवर्ट होकर एफ0टी0आई तिराहा, आई0टी0आई0 तिराहा से होते हुए अपने गनतब्य को जायेंगे।

■ बरेली रोड से चलने वाले टैम्पू / ई-रिक्शा मंगलपडाव तक आ सकते है।

नोट- मंगल पड़ाव से सिन्धी चौराहा तक समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।

पेड़ों के स्थानान्तरण / कटान कार्य के कारण विद्युत बाधित होने की सूचना

हल्द्वानी नगर क्षेत्र के अर्न्तगत सिन्धी चौराहा से मंगल पड़ाव तक व उसके समीप निवास करने वाले समस्त विद्युत उपभोक्ताओं को सूचित करना है कि सिन्धी चौराहा से मंगल पड़ाव, हल्द्वानी तक सड़क चौढ़ीकरण हेतु वन विभाग द्वारा वृक्षों का पातन/कटान के साथ-साथ कुछ वृक्षों के स्थानान्तरण का कार्य किया जाना है, जिस कारण निम्न सूची के अनुसार शट-डाउन प्रस्तावित है। उक्त कार्य के दौरान निम्न सूची के अनुसार सम्बन्धित पोषकों से पोषित क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति पूर्ण/आंशिक रूप से बाधित रहेगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page