हल्द्वानी में आज ट्रैफिक में बदलाव_ जानें रूट डायवर्जन प्लान..

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी। रविवार, 21 सितंबर यानी आज शहर में एक साथ तीन बड़े कार्यक्रम—UKSSSC परीक्षा, छात्र संघ रैली और एमबी इंटर कॉलेज में आयोजित जनसभा आयोजित होने जा रहे हैं। इन आयोजनों के दौरान शहर में यातायात व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के उद्देश्य से ट्रैफिक पुलिस ने विशेष डायवर्जन प्लान और पार्किंग व्यवस्था लागू की है। यह व्यवस्था प्रातः 9:00 बजे से सभी कार्यक्रमों के समाप्त होने तक प्रभावी रहेगी।

यातायात डायवर्जन प्लान

पर्वतीय क्षेत्र से मैदानी क्षेत्र की ओर आने वाले वाहन
➤ सभी प्रकार के वाहन नारीमन तिराहा से गौलापार रोड की ओर डायवर्ट किए जाएंगे।

➤ आवश्यकता पड़ने पर कॉलटैक्स तिराहा / हाइडिल तिराहा से पंचक्की – लालढांठ – ऊंचापुल होते हुए वाहन अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे।

रामपुर रोड / बरेली रोड से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले वाहन

➤ ऐसे वाहन तीनपानी फ्लाईओवर से गौलापार रोड होते हुए नारीमन से पर्वतीय क्षेत्र को जाएंगे।
➤ आवश्यकता अनुसार, विश्वविद्यालय कट – टीपी नगर – देवलचौड़ – कुसुमखेड़ा – मंडी तिराहा / SDM कोर्ट तिराहा / तिकोनिया चौराहा से डायवर्ट होकर गौलापुल – गौलापार रोड – नारीमन तिराहा के रास्ते आगे बढ़ेंगे।

पर्वतीय क्षेत्र से आने वाले मालवाहक वाहन (छोटे-बड़े)

इन वाहनों को गौलापार / पंचक्की रोड के माध्यम से अपने गंतव्य की ओर भेजा जाएगा।

टीपी नगर व मंडी क्षेत्र से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले मालवाहक वाहन

ये वाहन भी गौलापार व पंचक्की मार्ग का प्रयोग करेंगे।

MB इंटर कॉलेज क्षेत्र में आवागमन प्रतिबंध
कुल्यालपुरा चौराहा से सरस्वती रेस्टोरेंट तिराहा तक केवल जनसभा में भाग लेने वाले व्यक्तियों के वाहनों को ही आने की अनुमति होगी। अन्य सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

जनसभा में भाग लेने वाले आमजन, पुलिस/प्रशासन एवं मीडिया प्रतिनिधि

इनके दुपहिया/चौपहिया वाहनों के लिए MB इंटर कॉलेज मैदान (नुमाइश ग्राउंड) में पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

बसों से आने वाले जनसभा प्रतिभागी

➤ इनके लिए ठंडी सड़क में बस पार्किंग की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

यह डायवर्जन प्लान शहर में यातायात की भीड़ को नियंत्रित करने, आपात सेवाओं को निर्बाध रूप से चलाने और आमजन की सुविधा हेतु तैयार किया गया है। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वह जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें और वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें ताकि किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *