कॉलोनियों में लगे कूड़े के ढेरों से क्षेत्रवासी परेशान, कूड़े की बदबू से जीना हुआ दुश्वार,आंदोलन की दी चेतावनी
लालकुआ नैनीताल 28.DECEMBER 2020 GKM NEWS लालकुआं निकटवर्ती हाथीखाना क्षेत्र सहित कई कॉलोनियों में लगे कूड़े के ढेर क्षेत्रवासियों की परेशानी का सबब बने हुए हैं कूड़े के ढेर से उठती दुर्गंध के कारण आसपास रहने वाले लोग परेशान हैं उन्होंने जल्द कूड़ा उठान न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
बताते चले कि लालकुआं के हाथीखाना, बजरी कंपनी, बंगाली कॉलोनी सहित कई कॉलोनियों को नगर पचायत में शामिल करने के लिए बीते कुछ बषों से जोरशोर स्थानीय बडे़ नेताओं द्वारा भाषण दिये जा रहे है वही चुनावी रण में जीत से पहले क्षेत्रीय विधायक ने भी इन कॉलोनियों को नगर पंचायत में शामिल किए जाने का आश्वासन क्षेत्र की भोली-भाली जनता को दिया था माना भी जा रहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव से पहले ही इन बास्तियों को नगर पंचायत में शामिल कर लिया जायेगा। लेकिन इन बास्तियों में लगे कूड़े के ढेर नेताओं की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगा रहे हैं.
कूड़े के ढेरों से उठती दुर्गंध के कारण आसपास रहने वाले लोग परेशान हैं हाथीखाना कार रोड पर सेचुरी दिवार के निकट बजरी कंपनी रोड बंगाली कॉलोनी में लगे कूड़े के ढेर के कारण आसपास रहने वाले और दुकानदारों एवं राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वही लोगों का कहना है कि कई बार सम्बंधित अधिकारियों से कूड़े का उठान कराने की मांग की गई, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया।
उन्होंने चेतावनी दी है कि आगर जल्द ही कूड़े का उठान नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। इधर उपजिलाधिकारी ऋचा सिंह ने बताया कि बीते कुछ वर्षों से नगर पंचायत व आसपास कि कालोनियों का कूड़ा वन भूमि पर डाला जा रहा था जिसे वर्तमान के वन अधिकारियों डालने से मना कर दिया जिसके चलते हैं कूड़ा उठाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
उन्होंने कहा कि उनके द्वारा कूड़ा डालने की भूमि चिन्हित कर ली गई है तथा जल्दी कूड़ा उक्त स्थान पर डालकर इस गम्भीर समस्या से निपट लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो भी इस समस्या की मैं दोषी हैं उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
बाइट ,ऋचा सिंह उपजिलाधिकारी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]