ठंड का सितम : सिर्फ इन्सान ही नही, आवारा जानवर भी झेल रहे ठिठुरती ठण्ड का सितम.. कौन बनेगा मददगार

ख़बर शेयर करें

काशीपुर ऊधम सिंह नगर 19.december 2020 GKM NEWS देश के मौसम वैज्ञानिक आगाह कर रहे हैं और बता रहे हैं कि इस साल ठंड अगले पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ सकती है. क्योंकि इस बार ऐसी स्थिति बन रही है, जो भयंकर ठंड की तरफ इशारा कर रही है। बढ़ती ठंड से इंसान तो जैसे तैसे अपना बचाव कर लेगा लेकिन उन आवारा पशुओं का क्या होगा जो सड़कों पर आवारा घूमते हुए दिखाई देती है। आइए देखते हैं हमारी ये रिपोर्ट उत्तराखंड में सर्दियों ने पूरी तरह से दस्तक दे दी है और अब राज्य में तापमान लगातार गिरता नजर आ रहा है। राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी हो रही है..

जिसका असर मैदानी क्षेत्रों में भी दिख रहा है। कड़ाके की ठंड ने इंसान के साथ-साथ बेजुबान पशु-पक्षियों को भी परेशान कर रखा है। और बढ़ती ठंड का सितम लगातार जारी है और अब तो ये सर्दी जानलेवा भी हो चुकी है। ऐसे में क्या इंसान और क्या जानवर हर कोई ठंड का सितम झेल रहा है और उससे बचने का उपाय खोज रहा है। इंसान तो बचाव के लिए जुगाड़ कर लेते हैं लेकिन बेजुबान जानवर करें तो क्या करें ऐसे और मजबूरन किसी कोने में खड़े होकर जानवरों सर्दी का सितम झेलना पड़ता है। तो अब लोग नगर निगम प्रशासन से अपील करने लगे की सड़कों गलियों में घूम रहे आवारा पशु को ठंड से बचा लो।

कुुछ तो करो प्रशासन वहीं ठंड से ठिठुरते आवारा पशुओं के लिए जब नगर निगम के संयुक्त नगर आयुक्त से बात की गई तो उनका कहना है। नगर निगम द्वारा आवारा पशुओं को अपने स्तर से भी देखा जा रहा है ताकि उन्हें किसी तरीके की कोई समस्या ना हो और साथ ही गौशाला निर्माण का कार्य प्रगति पर है जल्द ही गौशाला तैयार होने के बाद आवारा घूम रहे हैं पशुओं को गौशाला में पहुंचा दिया जाएगा।

बाइट :- अर्पित मल्होत्रा……..स्थानीय

बाइट :- आलोक उनियाल……….. सहायक नगर आयुक्त

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page