एक तरफ देश में लगातार बढ़ रहा प्रदूषण..दूसरी ओर यह वाहन प्रदूषण को रोकने में दे रहा अपना योगदान..

ख़बर शेयर करें

ऊधम सिंह नगर 15.DECEMBER.2020 GKM NEWS अज़हर मालिक रिपोर्ट भारत के अंदर लगातार प्रदूषण का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। जिसको लेकर सरकार भी चिंतित हैं। समय-समय पर सरकार प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए कहीं रणनीति और ठोस कदम भी उठाती है। लेकिन सरकार की रणनीतियों से प्रदूषण के ग्राफ में कुछ भी कमी नहीं आई। लेकिन प्रदूषण के ग्राफ में कमी लाने में ई-रिक्शो का अहम योगदान देखने को मिल रहा है।

– देश के शहरों में बढ़ते वाहनों के दबाव में प्रदूषण का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। तो देश के राज्यों के साथ उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में भी प्रदूषण के ग्राफ में काफी बढ़ोतरी हो रही है। जिसका एक मुख्य कारण निजी वाहन भी हैं।लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान जाने के लिए अपने निजी वाहनों का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसी महंगाई के दौर पर अपने वाहनों से सफर करना कहीं ना कहीं लोगों की जेबों डाक डालने करने का काम तो कर रहा है साथ ही तेजी से प्रदूषण बढ़ता जा रहा है और लोगों को तरह-तरह की बीमारियां मुफ्त में मिल रही है।

तो कहीं ना शहरों गलियों मुहल्लों में दौड़ती ई रिक्शा प्रदूषण कम करने के साथ-साथ कम पैसों में अच्छे सफर के साथ राहगीर को उसकी मंजिल तक पहुंचाने में अत्यंत उपयोगी होते जा रहे हैं लोगों की जेबों हो में कुछ ना कुछ सेविंग होनी शुरू हो गई साथ ही प्रदूषण मुक्त सफर बनने लगा है। शहरों में ई-रिक्शा चलने से सड़कों पर निजी वाहनों की आवाजाही कम हो चुकी है। जिससे सड़कों पर जाम की समस्या प्रदूषण पर अंकुश और सस्ता सफर ई-रिक्शाओं की बदौलत साबित हो रहा है। शहर में दौड़ती हुई ई-रिक्शो से सीनियर सिटीजन ( बुजुर्गों ) को भी राहत मिलने लगी है प्रदूषण में बुजुर्गों का जीना दुश्वार हो चुका था जिन्हें सांस लेने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था।

तो वहीं दूसरी ओर ई रिक्शा यूनियन अध्यक्ष एम राहुल का कहना है कि शहर में ई-रिक्शा चलने से बेरोजगारों को बड़ी मात्रा में रोजगार मिला है और ई रिक्शा का प्रदूषण पर नियंत्रण करने का अहम योगदान भी देखने को मिला है साथ ही यूनियन अध्यक्ष राहुल ने अपील की है। शहर में चलने वाली पेट्रोल डीजल की गाड़ियों को बंद कर बैटरी, सीएनजी से चलने वाली गाड़ियों को उत्तराखंड में चालू कराया जाए ताकि हमारा उत्तराखंड प्रदूषण मुक्त बन सके।

बाइट :- डॉक्टर एम राहुल……….ई रिक्शा यूनियन अध्यक्ष

बाइट :- डॉक्टर नबी अहमद ……………..सीनियर सिटीजन ( बुजुर्गों )

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page