टनल निर्माण से ग्रामीणों के आशयानो को खतरा..की विस्थापन की मांग..नही तो होगा आन्दोलन..

ख़बर शेयर करें

टिहरी गढ़वाल 19.November 2020 GKM NEWS टिहरी जिले में एनएच- 94 पर ऑल वेदर प्रोजेक्ट के तहत चंबा में टनल निर्माण से गुल्डी गांव के मठ्यांन गांवमेंपरिवारों को खतरा पैदा हो गया है और ग्रामीणों ने टनल का निर्माण कार्य बंद कराकर विस्थापन की मांग की है…ग्रामीणों का कहना है कि टनल निर्माण के शुरूआत से ही उनके घरों में दरारें बढ़ने लगी थी और कई बार कार्यदायी संस्था द्वारा इसके लिए बोला गया

लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया और अब दरारें इतनी बढ़ गई है की मकान के गिरने का खतरा बन गया है जिससे ग्रामीण दहशत के साये में जीने को मजबूर है. ..ग्रामीणों ने विस्थापन नहीं किए जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी देते हुए टनल का निर्माण कार्य आगे भी बंद कराने का निर्णय लिया है और टनल के मुख्य गेट पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

बाइट सतबीर पुंडीर (स्थानीय निवासी)

बाइट सीता देवी (स्थानीय निवासी)

आयरन लेडी इंद्रा गाँधी की 103 वी जन्मतिथि पर शत-शत नमन
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page