सिंगर बी प्राक को जान से मारने की धमकी,10 करोड़ दो वरना मट्टी में..

ख़बर शेयर करें

मोहाली।
बॉलीवुड और पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के मशहूर गायक बी प्राक को लेकर एक गंभीर और सनसनीखेज मामला सामने आया है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े होने का दावा करने वाले शख्स ने बी प्राक से 10 करोड़ रुपये की रंगदारी की मांग करते हुए जान से मारने की धमकी दी है। धमकी भरे ऑडियो मैसेज के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गई हैं और पुलिस जांच जारी है।

जानकारी के अनुसार, यह धमकी पंजाबी सिंगर दिलनूर को भेजी गई ऑडियो रिकॉर्डिंग के जरिए दी गई। दिलनूर को 5 जनवरी को विदेशी नंबर से दो बार कॉल किया गया, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की। इसके बाद 6 जनवरी दोपहर को एक बार फिर विदेशी नंबर से कॉल आया, जिसे रिसीव करने पर बातचीत संदिग्ध लगी और कॉल काट दी गई। इसके तुरंत बाद दिलनूर को एक धमकी भरा वॉयस मैसेज भेजा गया।

“10 करोड़ दो, नहीं तो मिट्टी में मिला देंगे”

वॉयस मैसेज में कॉलर ने अपना नाम आरजू बिश्नोई बताया और खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा बताया। ऑडियो में कहा गया-


“बी प्राक को मैसेज कर देना, 10 करोड़ रुपये चाहिए। एक हफ्ते का टाइम है। जिस मर्जी देश में चला जाए। आसपास इसका कोई मिला तो नुकसान करेंगे। इसे फेक कॉल मत समझना। नहीं माना तो मिट्टी में मिला देंगे।”

धमकी मिलने के बाद दिलनूर ने 6 जनवरी को ही एसएसपी मोहाली को लिखित शिकायत सौंपी, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस धमकी देने वाले विदेशी नंबर, ऑडियो की तकनीकी जांच और गैंग कनेक्शन की पड़ताल में जुटी हुई है।

बी प्राक – संगीत की दुनिया का बड़ा नाम

बी प्राक, जिनका असली नाम प्रतीक बच्चन है, बॉलीवुड और पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के सबसे प्रभावशाली गायकों में शामिल हैं। उन्होंने संगीत निर्माता के रूप में करियर की शुरुआत की और बाद में ‘मन भरया’ से बतौर गायक पहचान बनाई।


‘केसरी’, ‘गुड न्यूज’, ‘शेरशाह’ जैसी सुपरहिट फिल्मों के गानों से उन्होंने दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी है।

पर्सनल लाइफ की बात करें तो 1 दिसंबर 2025 को उनकी पत्नी मीरा ने बेटे को जन्म दिया, जिसका नाम द्विज बच्चन रखा गया है। बी प्राक आध्यात्मिक जीवन से भी जुड़े हैं और उन्हें अक्सर वृंदावन में प्रेमानंद महाराज जी के आश्रम में देखा जाता है।

फिलहाल पुलिस मामले को अत्यंत संवेदनशील मानते हुए हर पहलू से जांच कर रही है। बी प्राक की सुरक्षा को लेकर भी एजेंसियां सतर्क हो गई हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *