हल्द्वानी से पहाड़ को जाने वाले ध्यान दें_तीन दिन डायवर्ट रहेगा रूट,देखिये प्लान..

ख़बर शेयर करें

क्रिसमस यात्रा के दौरान हल्द्वानी में यातायात डायवर्जन प्लान

हल्द्वानी – क्रिसमस पर्व के मद्देनजर, हल्द्वानी शहर में 24 दिसंबर से 26 दिसंबर 2024 तक यातायात डायवर्जन प्लान लागू किया गया है। यह ट्रैफिक प्लान प्रातः 09:00 बजे से रात्रि 21:00 बजे तक प्रभावी रहेगी, ताकि पर्व के दौरान बढ़े हुए यातायात दबाव को संभाला जा सके और यात्रियों की यात्रा सुगम हो सके।

मुख्य डायवर्जन रूट्स:

बरेली रोड से नैनीताल, भीमताल, भवाली जाने वाले वाहन – तीनपानी तिराहा से गोला बाईपास होते हुए नारीमन तिराहा से अपने गंतव्य को जाएंगे।

रामपुर रोड से रुद्रपुर से नैनीताल जाने वाले वाहन – रूद्रपुर दिनेशपुर मोड़ से नेशनल हाईवे 109 से लालकुआं होते हुए तीनपानी तिराहा और फिर गोला बाईपास से नारीमन तिराहा से जाएंगे।

बाजपुर/रामनगर/कालाढुंगी से जाने वाले वाहन – कालाढुंगी (नैनीताल तिराहा) से मंगोली होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।

कालाढुंगी रोड से हल्द्वानी से जाने वाले वाहन – ऊँचापुल तिराहा/लालडॉट तिराहा से डायवर्ट होकर पनचक्की तिराहा होते हुए कॉलटैक्स तिराहा से नारीमन तिराहा से जाएंगे।

महत्वपूर्ण निर्देश:

यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपने वाहनों को गोलापार/काठगोदाम क्षेत्र में पार्क कर शटल सेवा का उपयोग करें।


भारी वाहनों का प्रवेश यात्रा रूट पर प्रातः 09:00 बजे से रात्रि 21:00 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा।


अन्य रूट डायवर्जन:

भवाली/भीमताल से मैदानी क्षेत्रों की ओर जाने वाले वाहनों को नारीमन तिराहा से गोला बाईपास होते हुए गंतव्य तक पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं।


नैनीताल से मैदानी क्षेत्रों की ओर जाने वाले वाहन रूसी बाईपास द्वितीय से डायवर्ट होकर रूसी बाईपास प्रथम होते हुए कालाढुंगी से जाएंगे।

निवेदन: सभी पर्यटकों, आम नागरिकों और वाहन चालकों से अपील की जाती है कि वे क्रिसमस पर्व के दौरान हल्द्वानी शहर के यातायात डायवर्जन योजना का पालन करें।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page