रामनगर में दिलदहलाने वाले हादसे की सामने आई ये तस्वीरें और वीडियो, 9 मृतकों के नाम…
उत्तराखंड के रामनगर में आज सुबह हुए दिल दहला देने वाले दर्दनाक हादसे में 9 लोगों ने अपनी जान गवां दी।
बारिश के दिनों में पहाड़ पर आवागमन बहुत खतरे भरा हो जाता है। बारिश का पानी ढलान पर इतने वेग से आता है कि पहाड़ से बोल्डर व मलबा मकान, खेत व सड़कों को अपनी आगोश में ले लेता है। इन दिनों बारिश में पूरे कुमाऊं में कई सड़कें मलबे से बाधित हैं। बहुत से मकान व खेत बह गए हैं।
शुक्रवार सुबह रामनगर में बड़ा हादसा हुआ। ढेला गांव रिसार्ट में पंजाब के पटियाला के 8 पर्यटक रुके हुए थे। इनके साथ दो युवतियां स्थानीय निवासी भी थीं। कार में कुल 10 लोग सवार थे।
जंगल से बाहर आते ही सड़क पर बह रहे पानी में उनकी कार फिसकर नाले में जा गिरी। इसमें कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। ग्रामीणाें को जानकारी मिलते ही पुलिस काे सूचना दी।
इसके बाद ग्रामीणों व पुलिस की टीम ने रेस्क्यू अभियान शुरू किया। इसमें एक युवती नाजिमा को बचाया जा सका। बाकी नौ लोगों की मौत हो गई। इनमें से 2 युवतियां स्थानीय बताई जा रहीं। वहीं 3 युवक व 5 युवतियां पटियाला के हैं। एक मात्र बची युवती बदहवास है पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
ग्रामीणों का कहना है कि जहां हादसा हुआ है। वहां पर पानी का बहाव तेज था। पर बाहरी राज्यों के पर्यटकों को पानी के वेग का अंदाजा नहीं होता, जिसके चलते इस क्षेत्र में अक्सर ऐसे हादसे हो जाते हैं। दुखद हादसे के बाद जिले के तमाम आला अधिकारी मौके पर मौजूद है
बारिश के समय में मौसम विभाग ने अलर्ट व एहतिया की सूचना जारी करता है। आगामी 12 जुलाई तक प्रदेश में भारी बारिश का अनुमान है।
आज डायल 112 के मध्यम से थाना रामनगर को समय लगभग 05.30 बजे एक व्यक्ति द्वारा अपने मो0नं0 6397042148 द्वारा सूचना दी गई कि ढेला रोखड़ रपटे पर एक गाड़ी पानी के तेज बहाव में बह गयी है । सूचना मिलते ही अरूण कुमार सैनी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे तो उन्होंने एक गाड़ी अर्टिगा नम्बर PB01C 6089 ढेला रोखड़ रपटे में अचानक पानी का तेज बहाब आ जाने के कारण बहकर रोड के नीचे रोखड़ में फंसा हुआ पाया। उन्होंने तत्काल घटनास्थल की स्थिति से आपदा कंट्रोल रूम को अवगत कराकर वरिष्ठ अधिकारियों को भी सूचना दी। घटनास्थल का जायजा लेने पंकज भट्ट, एसएसपी नैनीताल स्वयं मौके पर पहुंचे उन्होंने तत्काल संबंधित अधिकारियों को राहत बचाब कार्य प्रारम्भ किए जाने के निर्देश दिए।
रेस्क्यू ऑपरेशन में 01घायल महिला नाजिया पत्नी शाने आलम निवासी कार्बेटकालोनी रामनगर उम्र 20 वर्ष हाल निवासी परिनगर , काशीपुर जिला उधम सिंह नगर को सुरक्षित बचाया गया तथा 06 महिला व 03 पुरुषों के शव गाड़ी के अन्दर से गाड़ी के शीशे व दरवाजे आदि काटकर बाहर निकाले गये ।
मृतकों की पहचान
1- पवन जैकब पुत्र सुरजीत जैकब निवासी भीमनगर सफावादी गेट झुगिया पटियाला पंजाब आधार नम्बर 227826322184 ,
2- संगीता तमांग उर्फ माही पुत्री नारायण तमांग निवासी कल्लू मोहल्ला गढ़ी ईस्ट आफ कैलास नई दिल्ली आधार नम्बर 210950501348 ,
3- कविता पत्नी भूपेन्द्र सिंह निवासी गुरु अंगदेव कालोनी राजपुरा पटियाला पंजाब आधार नम्बर 508556758724 ,
4- पिंकी कुमारी उर्फ सकीना पत्नी देवेन्द्र साहनी निवासी फ्लेट नम्बर 502 बी आमैक्श फारेस्ट स्पा सैक्टर 93बी नोएडा उ0प्र0 आधार नम्बर 468896635952 5- अमनदीप सिंह पुत्र मनोहर सिंह निवासी चालान पट्टी भवानीगढ़ संगरुर पंजाब आधार नम्बर 377258007419 ,
6- जानवी उर्फ सपना C/0 बलविन्दर सिंह निवासी इन्द्रपुरा पटियाल पंजाब आधार नम्बर 749141567085
7- हीना निवासी अमनमाला एन जी ओ रिसर्च फाउन्डेशन सुभाषबिहार भजनपुरा , दिल्ली ,
8- आशिया पुत्री मौ0 उमर निवासी कार्बेटकालोनी रामनगर 9- इकबाल निवासी पटियाला उम्र 30 वर्ष
जांच पड़ताल में जानकारी प्राप्त हुयी कि उक्त सभी लोग कार्बेट स्माल टाउन होम स्टे एण्ड रेस्टोरेन्ट ढेला में रुके हुए थे तथा प्रातः समय लगभग 05.00 बजे होम स्टे से चैक आउट कर निकले थे । सभी मृतकों का राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में पंचायतनामा की कार्यवाही की जा रही है । रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान हरबंस सिंह, एसपी सिटी हल्द्वानी, बलजीत सिंह भाकुनी, सीओ रामनगर के साथ एसडीआरएफ की टीम तथा स्थानीय लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]