नैनीताल में इन सभासदों ने दर्ज की जीत,अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस को बढ़त

ख़बर शेयर करें

उत्तराखण्ड के नैनीताल नगर पालिका मतगड़ना में कांग्रेस का पलड़ा भारी। प्रथम चरण की गड़ना के बाद पांच सभासदों की स्थिति साफ।


नैनीताल के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में नैनीताल, भवाली और भीमताल नगर पालिकाओं की मतगड़ना हुई। सवेरे आठ बजे से शुरू हुई मतगड़ना मैन्यूली की जा रही है।

तीन चरणों में होने वाली मतगड़ना के प्रथम चक्र के परिणामों में स्टाफ हाउस वार्ड नंबर 1 से रमेश प्रसाद विजयी रहे जबकि रोहित कुमार दूसरे नंबर पर रहे। शेर का डांडा वार्ड नंबर दो से अंकित चंद्रा जीते जबकि प्रदीप आर्या हारे, स्नोव्यू वार्ड नंबर पांच से जितेंद्र पाण्डे ‘जीनु’ विजयी जबकि पुष्कर बोरा हारे। राजभवन वार्ड से काजल आर्या ने निर्मला चंद्रा को हराया, हरिनगर वार्ड से शीतल कटियार ने जीत दर्ज की। दूसरे चरण की मत गड़ना शुरू।


अध्यक्ष पद पर कांग्रेस की डॉ.सरस्वती खेतवाल को 1476 जबकि भाजपा की प्रत्याशी जीवन्ति भट्ट को 1400 मत मिले।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page