2025 की दस्तक के साथ होंगे ये बड़े बदलाव,आपकी जेब पर पड़ेगा असर..

ख़बर शेयर करें

साल 2024 विदा लेने को है, और नए साल 2025 की दस्तक के साथ देश में कुछ अहम बदलाव होने जा रहे हैं, जो सीधे तौर पर आम आदमी की जेब पर असर डालेंगे। रसोई गैस सिलेंडर से लेकर बैंकिंग, टेलीकॉम, और इंश्योरेंस से जुड़े नियमों में बदलाव होंगे। आइए, जानते हैं कौन से बदलाव हैं, जो आपके नए साल की शुरुआत को प्रभावित करेंगे।

LPG सिलेंडर की कीमतों में बदलाव


1 जनवरी 2025 से रसोई और कमर्शियल LPG सिलेंडरों की कीमतों में बदलाव होने जा रहा है। पिछले कुछ समय से 14 किलोग्राम वाले रसोई सिलेंडर की कीमत स्थिर रही है, लेकिन अब इसके दाम बढ़ने की संभावना है। इसी तरह, एयर फ्यूल की कीमतों में भी बदलाव की उम्मीद जताई जा रही है।

EPFO पेंशनर्स के लिए नया तोहफा
1 जनवरी 2025 से कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) पेंशनर्स के लिए एक महत्वपूर्ण बदलाव होने जा रहा है। अब पेंशनर्स अपनी पेंशन राशि देश के किसी भी बैंक से निकाल सकेंगे, बिना किसी अतिरिक्त वेरिफिकेशन के। यह एक बड़ा लाभ होगा, खासकर उन पेंशनर्स के लिए जो किसी अन्य बैंक में खाता रखते हैं।

UPI 123Pay की ट्रांजैक्शन लिमिट बढ़ी


रिजर्व बैंक ने फीचर फोन से ऑनलाइन भुगतान की सुविधा देने वाले UPI 123Pay की ट्रांजैक्शन लिमिट को बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दिया है। अब, 1 जनवरी से यूजर्स 10,000 रुपये तक का भुगतान कर सकेंगे, जो पहले केवल 5,000 रुपये तक था।

शेयर बाजार में बदलाव


सेंसेक्स और बैंकेक्स की मंथली एक्सपायरी में बदलाव हो गया है। अब यह हर शुक्रवार की बजाय मंगलवार को होगी। वहीं, NSE इंडेक्स ने Nifty 50 के मंथली कॉन्ट्रैक्ट्स के लिए गुरुवार को तय किया है।

किसानों के लिए बिना गारंटी लोन


1 जनवरी 2025 से किसानों को बैंक से बिना गारंटी के 2 लाख रुपये तक का लोन मिल सकेगा। पहले यह सीमा 1.6 लाख रुपये थी। इस बदलाव से किसानों को बेहतर वित्तीय सहायता मिल सकेगी।

टेलीकॉम कंपनियों के नए नियम


1 जनवरी से टेलीकॉम कंपनियों को ऑप्टिकल फाइबर और नए मोबाइल टावर लगाने के लिए नए नियमों का पालन करना होगा। यह कदम सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए उठाया गया है, जिससे ग्राहकों को बेहतर नेटवर्क अनुभव मिलेगा।

अमेजन प्राइम के नियमों में बदलाव


अमेजन इंडिया ने 1 जनवरी 2025 से अपनी प्राइम सदस्यता में बदलाव करने का निर्णय लिया है। अब एक अकाउंट से सिर्फ दो टीवी पर प्राइम वीडियो स्ट्रीम किया जा सकेगा। इससे ज्यादा टीवी पर स्ट्रीमिंग के लिए अतिरिक्त सदस्यता लेनी पड़ेगी।

GST पोर्टल में तीन अहम बदलाव


GSTN ने जीएसटी पोर्टल में 1 जनवरी 2025 से तीन महत्वपूर्ण बदलावों की घोषणा की है। इनमें ई-वे बिल की वैधता, समयसीमा और सुरक्षित पहुंच से संबंधित बदलाव शामिल हैं। इन बदलावों के अनुपालन में गलती से खरीदार, विक्रेता और ट्रांसपोर्टर को नुकसान हो सकता है।

FD नियमों में बदलाव
भारतीय रिजर्व बैंक ने 1 जनवरी 2025 से NBFC और HFC के फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) से जुड़े नियमों में बदलाव किए हैं। इनमें डिपॉजिट लेने के नियम और बीमा कराने से जुड़े बदलाव शामिल हैं।

कारों की कीमतें बढ़ने जा रही हैं


नए साल में कारों की कीमतों में इजाफा होने वाला है। मारुति सुजुकी, हुंडई, महिंद्रा, मर्सिडीज-बेंज, बीएमडब्ल्यू और ऑडी जैसी प्रमुख कार कंपनियों ने अपनी कीमतों में 3% तक की वृद्धि की घोषणा की है।

    नया साल, नया बजट


    साल 2025 का आगमन कई बदलावों के साथ होगा, जो आपके दैनिक जीवन और बजट को प्रभावित करेंगे। इन बदलावों से यह तय होगा कि नया साल आपके लिए गुलाबी रहेगा या नहीं। इसलिए, बेहतर है कि आप पहले से इन बदलावों को समझें और अपनी योजनाओं को उसी के अनुरूप तैयार करें।

    लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

    👉 Join our WhatsApp Group

    👉 Subscribe our YouTube Channel

    👉 Like our Facebook Page