युवक ने परिवार का नाम और पहाड़ी संस्कृति को पहचान देने के लिए किया ये गजब काम,देखिये क्या है मामला…

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के नैनीताल में एक युवक ने परिवार के किये एहसानों का आभार जताने के लिए एक नायाब तरीका अपनाया है। युवक ने उत्तराखंड की ऐपण शैली से लिखे बोर्ड में अपने माता पिता और परिजनों के नाम लिखकर नैनीताल भ्रमण किया।


नैनीताल में बोटिंग करते देश दुनिया से आए पर्यटकों के बीच हरीश सिंह लटवाल नाम का एक अनोखा युवक दिखाई दिया। हरीश के हाथ में एक बोर्ड था जिसमें उत्तराखंड की ऐपण शैली से दो स्वागती महिलाओं तस्वीरें बनी हुई थी। इसके अलावा बोर्ड में हरीश के पिता प्रताप सिंह लटवाल, माता प्रेमा देवी, भाई कैलाश और हरीश सिंह लटवाल लिखा हुआ है। बोर्ड के चारों तरफ पीले रंग से बॉर्डर को हाईलाइट करते हुए डिजाइन बनाए गए हैं। बोर्ड में सफेद रंग की लेखनी के अलावा अधिकतर हिस्सा लाल रंग का है।

युवक ने बताया कि वो उत्तराखंड के ही अल्मोड़ा का रहने वाला है और नैनीताल की खूबसूरती को देखने आता रहता है। हरीश को यहां का मौसम बहुत अच्छा लगता है। हरीश ने कहा कि राज्य की लोक संस्कृति को दर्शाती ऐपण शैली से वो बहुत प्रभावित हुए और इसे बनाने वाले का धन्यवाद किया। हरीश ने कहा कि उन्होंने परिवार का नाम रौशन करने की सोची तो परिजनों ने परिवार के सभी सदस्यों का एकसाथ नाम रखने की सलाह दी। हरीश ने ये भी कहा कि उनकी इच्छा है कि उनकी संस्कृति राज्य के बाहर तक पहुंचे, इसलिए उन्होंने ऐपण वाला ऐसा बोर्ड पकड़कर लोगों के बीच जाने का मन बनाया।

वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page