13 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठे नाथुवाखान के ग्रामीण

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्तराखण्ड के नाथुवाखान में हरिनगर भूमि मालिकाना हक समिति के सदस्यों ने अपनी 13 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन आमरण अनशन शुरू कर दिया है। समिति ने पूर्व में मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मांगें पूरी नहीं होने पर आज से अनिश्चित कालीन आमरण अनशन शुरू करने की चेतावनी दी थी।


नैनीताल जिले में नाथुवाखान, हरिनगर और आसपास के गांवों की वर्षों पुरानी समस्याओं की मांग को लेकर आज में हरिनगर भूमि मालिकाना हक समिति के सदस्य अनिश्चित कालीन आमरण अनशन पर बैठ गए। उनकी मांगों में मुख्यतया नथुवाखान-गैराड़ी हल्का मोटर मार्ग को मोटर मार्ग बनाकर उसे पी.डब्ल्यू.डी.को हस्तान्तरित किया जाय और इसका विस्तारीकरण कर हरिनगर के तोक रैकुड़ी पनेरा तक जोड़ा जाय। हरिनगर के किसानों के नैनीताल जिला सहकारी बैंक व अन्य बैकों से किसान क्रेडिट कार्ड बनाये जांय।

प्राईमरी विद्यालय हरिनगर में शीघ्र दो अध्यापकों की नियुक्ति की जाय। हरिनगर को वन विभाग से इमारती लकड़ी का हक-हकूक दिलाया जाय। क्षेत्र के तिमलाधार और गैराड़ी में आंगनबाड़ी केन्द्र या मिनी आंगनबाड़ी केन्द्र खोले जांय और हरिनगर आंगनबाड़ी केन्द्र प्रथम का भवन निर्माण कराया जाय। हरिनगर मके चीड़ और बांज के पेड़ों में बँधे बिजली के जानलेवा तारों को पोलों में बाँधा जाये।

राजीव गांधी योजना वाली बिजली की केबिल लाईन को जी.आई.तारों में बदला जाय और ट्रांसफार्मर में एक अतिरिक्त फेस बनाया जाय।यहां के आवास विहीन परिवारों की सर्वे कराकर प्रधानमंत्री योजना से पात्र लोगों को अवास दिये जांय ।

वर्ष 2021 में आई आपदा से क्षतिग्रस्त किसानों की कृषि भूमि और बागवानी, क्षतिग्रस्त आवासों की पुनः सर्वे कराकर उचित मुआवजा और कृषि विभाग हॉर्टिकल्चर विभाग व मनरेगा में भूमि सुधार आदि योजनाओं का लाभ दिया जाय। देवद्वार शमशानघाट में एक लकड़ी टाल खोली जाय।


संयोजक गणेश आर्या ने बताया की समिति ने 29 दिसंबर को उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर अपनी वर्षों पुरानी मांग पर विचार करने को कहा था। उन्होंने कहा कि मांगें पूरी नहीं होने पर ग्रामीण 17 जनवरी से अनिश्चित कालीन आमरण अनशन पर बैठने के लिए विवश होने की बात कही थी और आज सभी ने अनशन शुरू कर दिया है। अनशन में पुष्कर नयाल, प्रधान पूनम देवी, प्रकाश चंद, भुवन चंद, ईश्वर चंद, शिवराज बिष्ट, चंपा आर्या आदि उपस्थित रहे।

वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page