हल्द्वानी ब्लॉक में जिला पंचायत सदस्यों की जीत के आंकड़े,कप-प्लेट का दबदबा

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी (जनपद नैनीताल)

त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025 के तहत जिला पंचायत सदस्य पद हेतु हुए चुनावों के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। विकास खंड हल्द्वानी के निर्वाचन क्षेत्रों में निर्दलीयों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत का परचम लहराया है। मतगणना में कुछ सीटों पर कड़ा मुकाबला देखने को मिला, वहीं कई स्थानों पर विजयी उम्मीदवारों ने भारी मतों के अंतर से जीत हासिल की।

निर्वाचन परिणाम एक नज़र में –

चोरगलिया आमखेड़ा

विजेता – लीला देवी
चुनाव चिन्ह – कलम-दवात
कुल मत प्राप्त – 9,683
निकटतम प्रतिद्वंदी – अनीता बेलवाल (उगता सूरज)
प्राप्त मत – 5,788
मतों का अंतर – 3,895

रामणीआनसिंह

विजेता – छवि काण्डपाल
चुनाव चिन्ह – कप और प्लेट
कुल मत प्राप्त – 9,118
निकटतम प्रतिद्वंदी – बेला तोलिया (कुल्हाड़ी)
प्राप्त मत – 6,738
मतों का अंतर – 2,380

देवलचौड़ बन्दोबस्ती

विजेता – दीपा देवी
चुनाव चिन्ह – कप और प्लेट
कुल मत प्राप्त – 9,537

निकटतम प्रतिद्वंदी किरन (उगता सूरज)
प्राप्त मत 5,043,,मतों का अंतर 4,494

जग्गीबंगर

विजेता : दीपा चन्दोला
चुनाव चिन्ह – कप और प्लेट
कुल मत प्राप्त – 13,919

निकटतम प्रतिद्वंदी किरन जोशी (उगता सूरज)
प्राप्त मत 6,179

मतों का अंतर 7,740

खास बात रही कि कप और प्लेट चुनाव चिन्ह वाले प्रत्याशियों ने तीन सीटों पर जीत दर्ज कर चुनावी मैदान में अपना प्रभाव दिखाया।

जग्गीबंगर क्षेत्र से दीपा चन्दोला ने सबसे अधिक 13,919 वोट प्राप्त कर बड़ी जीत दर्ज की।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *