दून में रफ्तार का कहर,बेकाबू कार ने छात्रों को मारी टक्कर,तीन की हालत गंभीर_Video

ख़बर शेयर करें

देहरादून के सेलाकुई क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ तेज रफ्तार और लापरवाही ने एक बार फिर कई जिंदगियों को खतरे में डाल दिया।

बुधवार दोपहर को देहरादून-पांवटा राष्ट्रीय राजमार्ग से निगम रोड की ओर आ रही एक बेकाबू कार ने सड़क किनारे खड़े 10 छात्रों को टक्कर मार दी। हादसे में तीन छात्र-छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जबकि अन्य को भी चोटें आई हैं। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमे हादसे का ये दिल दहलाने वाला मन्ज़र कैद हो गया।

यह दर्दनाक हादसा उस समय हुआ जब राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज, निगम रोड की छुट्टी हुई थी और छात्र-छात्राएं स्कूल से बाहर निकल रहे थे। उसी दौरान एक तेज रफ्तार कार, जो देहरादून-पांवटा मार्ग से निगम रोड की ओर आ रही थी, अचानक अनियंत्रित हो गई और सीधे छात्रों की भीड़ में घुस गई। कई छात्र-छात्राएं कार की चपेट में आ गए, जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई।

तेज रफ्तार कार ने न केवल छात्रों को टक्कर मारी, बल्कि पास में खड़े तीन अन्य वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार की गति इतनी तेज थी कि चालक के पास उसे नियंत्रित करने का कोई समय ही नहीं था। हादसे के बाद स्थानीय लोग और अभिभावक मौके पर जमा हो गए और स्थिति को देखते हुए भारी भीड़ जुट गई।

हादसे की सूचना मिलते ही थाना सेलाकुई की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को तत्काल पास के अस्पतालों में भर्ती कराया। आठ घायलों को धूलकोट स्थित अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया, जबकि एक गंभीर रूप से घायल छात्र को झाझरा स्थित अस्पताल में भर्ती किया गया है। तीन छात्रों की हालत चिंताजनक बनी हुई है और उनका इलाज विशेष निगरानी में चल रहा है।

थाना प्रभारी पीडी भट्ट ने जानकारी दी कि कार चालक को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। शुरुआती जांच में चालक की लापरवाही और तेज गति को हादसे का कारण माना जा रहा है। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों में भारी रोष है। अभिभावकों ने प्रशासन से मांग की है कि स्कूलों के पास यातायात नियमों को कड़ाई से लागू किया जाए और छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उचित प्रबंध किए जाएं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page