डंपर ने कुचला_ हादसे में दो सगे भाईयों की दर्दनाक मौत ने सबको झकझोर दिया..

दर्दनाक हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा।
उत्तराखंड के हरिद्वार में सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। कनखल थाना क्षेत्र के लक्सर–हरिद्वार मार्ग पर तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार दो सगे भाइयों को कुचल दिया। हादसा इतना भयावह था कि दोनों के शरीर के कई हिस्से सड़क पर बिखर गए। मौके पर अफरा-तफरी मच गई और लोगों ने गुस्से में रोड जाम कर दिया।
सुबह पासपोर्ट काम के लिए घर से निकले थे भाई
कनखल पुलिस के मुताबिक मृतक वासिक (19) और साकिब (21) कटारपुर गांव के रहने वाले थे। दोनों भाई बाइक से देहरादून पासपोर्ट ऑफिस जा रहे थे। जैसे ही वे जियापोता गांव के पास पहुंचे, सामने से आ रही एक बाइक से उनकी हल्की टक्कर हो गई। टक्कर लगते ही दोनों भाई सड़क पर गिर पड़े। उसी समय पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने उन्हें रौंद दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
डंपर चालक फरार, पुलिस जांच में जुटी
हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। पुलिस ने बताया कि एक टीम ने सड़क पर बिखरे शवों के हिस्सों को इकट्ठा किया।
परिवार पर टूटा दुख का पहाड़
मृतक साकिब की पत्नी आठ महीने की गर्भवती है। परिवार में माता-पिता और कुल चार भाई थे, जिनमें से दो की एक साथ मौत से घर में कोहराम मच गया है।
पुलिस ने बताया कि हादसा सुबह करीब 8 बजे हुआ। डंपर चालक की तलाश जारी है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com




इंस्पिरेशन् में सुरों ने बांधा समां : दक्ष कार्की बने ‘वॉइस ऑफ आई.पी.एस.’
डंपर ने कुचला_ हादसे में दो सगे भाईयों की दर्दनाक मौत ने सबको झकझोर दिया..
Watch – जनता के बीच पहुंचे सीएम धामी _नैनीताल की सड़कों पर दिखा बदला हुआ अंदाज़!
SDG Achiever Award 2024-25 के लिए नॉमिनेशन शुरू,यूथ के लिए गोल्डन चांस..
महिला समूहों को 17.72 करोड़ की बड़ी सौगात – स्थानीय अर्थव्यवस्था को नई रफ्तार..