हाथी ने बुजुर्ग दंपत्ति को मार डाला,इस हाल में मिले शव..

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड : देहरादून के जौलीग्रांट में बुधवार को एक दुखद हादसा हुआ, जब एक बुजुर्ग दंपत्ति को जंगल में हाथी ने बुरी तरह से पटक कर मार डाला। अपर जौलीग्रांट में घास और लकड़ी लेने गए इस दंपत्ति के शव पिचके हुए हालत में मिले। घटना के बाद मृतक दंपत्ति के घर में कोहराम मच गया।

यह घटना तब सामने आई जब कोठारी मोहल्ले की कुछ महिलाएं उसी रास्ते पर घास लेने गईं और शव देखे। महिला ने ग्रामीणों को सूचित किया, जिसके बाद राकेश डोभाल ने जौलीग्रांट पुलिस को जानकारी दी। पुलिस और ग्रामीणों ने साढ़े तीन बजे के आसपास जंगल में पहुंचकर शव बरामद किए। दोनों शवों के पास हाथी की लीद भी पड़ी हुई थी, जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि हाथी ने पहले एक व्यक्ति पर हमला किया और दूसरे ने बचाने का प्रयास किया तो उस पर भी हमला किया।

मौके पर एसडीआरएफ ने शवों को चादर में लपेटकर लकड़ी से बाहर निकाला और जौलीग्रांट मोर्चरी भेज दिया। मृतक दंपत्ति के घर में सूचना मिलते ही शोक की लहर दौड़ गई। स्थानीय विधायक बृजभूषण गैरोला सहित कई लोग मृतकों के घर पहुंचे और शोक व्यक्त किया।

वन विभाग ने मृतक दंपत्ति के परिवार को दो-दो लाख रुपये का चेक प्रदान किया। डीएफओ नीरज शर्मा ने बताया कि इसके अलावा और निर्धारित राशि भी जल्द दी जाएगी। उन्होंने लोगों से जंगल में न जाने की अपील की है।

जौलीग्रांट में यह पहली बार है जब किसी व्यक्ति को हाथी ने हमला कर मारा हो, हालांकि यहां के लोग सालों से जंगल से घास और लकड़ी लेने जाते रहे हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page