होली पर यात्रियों को बड़ी सौगात देने जा रहा है उत्तर रेलवे.. चलाएगा यह 18 स्पेशल ट्रेने.. देखे पूरी लिस्ट…

ख़बर शेयर करें

: नई दिल्ली.. त्योहारो के सीजन में मुसाफिर बड़ी तादाद में अपने रिश्तेदारों के यहाँ आते जाते हैं.जिस वजह से बस से लेकर रेल गाड़ियों तक में भीड़ रहती है.. लेकिन इस बार रेलवे होली त्यौहार को देखते हुए रेलवे ने यात्रियों को बड़ी सौगात देने जा रहा है. होली को देखते हुए कई खास ट्रेने चलाने जा रहा है जिससे यात्रियों की परेशानी कम हों सकती है.. देश के हर कोने में होली को लेकर कुछ खास ट्रेने चलाने जा रहा है.

04032/04031 आनंद विहार टर्मिनल-वाराणसी-आनंद विहार टर्मिनल सप्ताह में 03 दिन, सुपरफास्ट स्पेशल रेलगाड़ी
: 04032 आनंद विहार टर्मिनल-वाराणसी सप्ताह में 03 दिन स्पेशल रेलगाड़ी 22 मार्च से 31 मार्च तक प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार और सोमवार को आनंद विहार टर्मिनल से सायं 06.15 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 08.05 बजे वाराणसी पहुंचेगी. वापसी दिशा में 04031 वाराणसी-आनंद विहार टर्मिनल सप्ताह में 03 दिन स्पेशल रेलगाड़ी 21 मार्च से 30 मार्च तक प्रत्येक मंगलवार, वीरवार और रविवार को वाराणसी से सायं 07.30 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 09.30 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी । यह स्पेशल रेलगाड़ी मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, रायबरेली,अमेठी, प्रतापगढ़ और भदोई स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

: नई दिल्‍ली. उत्‍तर रेलवे होली त्‍यौहार के दौरान लोगों को सुविधाजनक यात्रा कराने के लिए 18 स्‍पेशल ट्रेन चलाएगा. ये ट्रेनें गाजियाबाद, हापुड़, मुरादाबाद, चंदौसी, सीतापुर, गोंडा, मणकापुर, बस्ती, गोरखपुर, सीवान, छपरा, हाजीपुर, बरौनी, खगडि़या, नौगछियां, कटिहार, किशनगंज, न्युजलपाईगुड़ी, बिन्नगुड़ी, अलीपुरद्वार, कोकराझार, न्युबंगोईगांव तथा गोलपाड़ा टाउन स्टेशनों पर आते और जाते समय ठहरेंगी.जानें ट्रेनों का शिड्यूल-: 04034/04033 हज़रत निजामुद्दीन- तिरूवनंतपुरम -हज़रत निजामुद्दीन सुपरफास्ट स्पेशल रेलगाड़ी

04033 तिरूवनंतपुरम सेंट्रल- हज़रत निजामुद्दीन स्पेशल रेलगाड़ी 31 मार्च को तिरूवनंतपुरम सेंट्रल से मध्यरात्रि 00.30 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन रात्रि 10.40 बजे हज़रत निजामुद्दीन पहुँचेगी. वापसी दिशा में 04034 हज़रत निजामुद्दीन-तिरूवनंतपुरम सेंट्रल स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 26 मार्च को हज़रत निजामुद्दीन से सुबह 05.00 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन तड़के 04.55 बजे तिरूवनंतपुरम सेंट्रल पहुंचेगी.यह ट्रेन मथुरा जं0, भरतपुर, सवाईमाधोपुर, कोटा, रतलाम, बडोदरा, भरूच, वापी, दहानु रोड, वसई रोड, पनवेल, रत्नागिरि, करमाली, मडगांव, कारवार, उड्डुपी, मंगलौर, कन्नूर, शोरानूर, त्रिसूर, एर्णाकुलम टाउन, कोट्टयम, कयानकुलम तथा कोल्लम स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

-03. 04036/04035 आनंद विहार टर्मिनल-जोगबनी-आनंद विहार टर्मिनल दैनिक सुपरफास्ट स्पेशल

04036 आनंद विहार टर्मिनल-जोगबनी दैनिक स्पेशल 19 मार्च से 30 मार्च तक आनंद विहार टर्मिनल से सुबह 08.10 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 07.50 बजे जोगबनी पहुँचेगी. वापसी दिशा में 04035 आनंद विहार टर्मिनल-जोगबनी दैनिक स्पेशल दिनांक 20 मार्च से 31 मार्च तक जोगबनी से रात्रि 08.30 बजे प्रस्थान करके अगले दिन रात्रि 08.45 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. यह ट्रेन ग़ाज़ियाबाद, अलीगढ़ जं0, टुंडला जं0, कानपुर सेन्ट्रल, प्रयागराज जं0, मिर्जापुर, पण्डित दीन दयाल उपाध्याय जं0, दिलदार नगर जं0, दानापुर, पाटलीपुत्र, बेगुसराय, खगड़िया जं0, नौगछिया, कटिहार जं0, पूणिया जं0, अररिया कोर्ट और फारबिसगंज जं0 स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

: 04924 चंडीगढ़-गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी 18 मार्च और 25 मार्च को प्रत्येक वृहस्पतिवार को चंडीगढ़ से रात्रि 11.20 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन सांय 05.15 बजे गोरखपुर पहुँचेगी. वापसी दिशा में 04923 गोरखपुर- चंडीगढ़ एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी 19 मार्च और 26 मार्च को प्रत्येक शुक्रवार को गोरखपुर से रात्रि 10.10 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन दोपहर 03.30 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी. मार्ग में यह रेलगाड़ी अम्बाला छावनी, यमुनानगर, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा और बस्ती स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

  • 04426/04425 पूणे-हज़रत निजामुद्दीन-पूणे साप्ताहिक ए.सी. सुपरफास्ट एक्सप्रेस

04425 पूणे-हज़रत निजामुद्दीन साप्ताहिक ए.सी.सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल 23 मार्च और 30 मार्च को प्रत्येक वृहस्पतिवार को पुणे से सुबह 05.15 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 05.35 बजे हज़रत निजामुद्दीन पहुँचेगी. वापसी दिशा में 04426 हज़रत निजामुद्दीन-पुणे साप्ताहिक ए.सी. सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल 25 मार्च और 01 अप्रेल को प्रत्येक मंगलवार को हज़रत निजामुद्दीन से रात्रि 09.30 बजे प्रस्थान करके दूसरे दिन रात्रि 09.25 बजे पुणे पहुंचेगी. मार्ग में यह रेलगाड़ी लोनावाला, कल्याण, वसई रोड, वापी, सूरत, बड़ोदरा, रतलाम, कोटा और मथुरा जं0 स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.04038/04037 हज़रत निजामुद्दीन-नांदेड-हज़रत निजामुद्दीन साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल

रेलगाड़ी संख्या 04037 नांदेड-हज़रत निजामुद्दीन साप्ताहिक स्पेशल 27 मार्च से 03 मार्च तक नांदेड से प्रत्येक रविवार को पूर्वाह्न 11.05 बजे प्रस्थान करके दूसरे दिन पूर्वाह्न 10.10 बजे हज़रत निजामुद्दीन पहुँचेगी. वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 04038 हज़रत निजामुद्दीन-नांदेड साप्ताहिक स्पेशल दिनांक 25 मार्च से 01 अप्रेल तक हज़रत निजामुद्दीन से प्रत्येक वीरवार को रात्रि 11.15 बजे प्रस्थान करके दूसरे दिन रात्रि 11.40 नांदेड पहुंचेगी. मार्ग में यह रेलगाड़ी पूर्णा, हिंगोली डेक्कन, वासीम, अकोला, मलकापुर, खंडवा, इटारसी, हबीबगंज, भोपाल, बीना, झाँसी, ग्वालियर, आगरा छावनी और मथुरा जं0 स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

-02445/02446 नई दिल्ली- श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा-नई दिल्ली दैनिक सुपरफास्ट स्पेशल

02446 श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा-नई दिल्ली दैनिक एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी 21 मार्च से 31 मार्च तक श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा से सायं 07.55 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन सुबह 06.55 बजे नई दिल्ली पहुँचेगी । वापसी दिशा में 02445 नई दिल्ली- श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा दैनिक एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी 20 मार्च से 30 मार्च तक नई दिल्ली से रात्रि 08.50 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन सुबह 08.05 बजे श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा पहुँचेगी. मार्ग में यह स्पेशल रेलगाड़ी ऊधमपुर,रामनगर जे के, जम्मूतवी, कठुआ, पठानकोट छावनी, जलंधर छावनी, लुधियाना, अम्बाला छावनी और पानीपत स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

-04998/04997 बठिंडा-वाराणसी-बठिंडा साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी

04998 बठिण्डा- वाराणसी साप्ताहिक एक्सप्रेस स्‍पेशल रेलगाड़ी 21 मार्च से 28 मार्च तक बठिण्डा से प्रत्येक रविवार को रात्रि 09.05 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सायं 04.40 बजे वाराणसी पहुँचेगी. वापसी दिशा में 04997 वाराणसी-बठिण्डा साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी 22 मार्च से 29 मार्च तक वाराणसी से प्रत्येक सोमवार को रात्रि 09.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सांय 04.50 बजे बठिण्डा पहुँचेगी. मार्ग में यह रेलगाड़ी रामपुरा फूल, बरनाला, बामला, धूरी, पटियाला, राजपुरा, अम्बाला छावनी, यमुनागर, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ तथा सुल्‍तानपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

  • 04608/04607 श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा-वाराणसी- श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल

04608 श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा -वाराणसी साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी 21 मार्च तथा 28 मार्च को श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा से सांय 06.45 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन रात्रि 10.15 बजे वाराणसी पहुँचेगी. वापसी दिशा में 04607 वाराणसी- श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा-साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी 23 मार्च तथा 30 मार्च को वाराणसी से सुबह 06.35 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन सुबह 09.20 श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा पहुँचेगी. मार्ग में यह रेलगाड़ी ऊधमपुर, जम्मूतवी, पठानकोट छावनी, जलंधर छावनी, लुधियाना, अम्बाला छावनी, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ और सुलतानपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

  • 04422/04421 आनंद विहार टर्मिनल-लखनऊ-आनंद विहार टर्मिनल ए.सी. सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल

04422 आनंद विहार टर्मिनल-लखनऊ ए.सी. सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी 24 मार्च और 31 मार्च को आनंद विहार टर्मिनल से रात्रि 08.10 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 04.20 बजे लखनऊ पहुँचेगी. वापसी दिशा 04421 लखनऊ-आनंद विहार टर्मिनल ए.सी. सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *