सरेराह छेड़खानी कर रहे थे स्कॉर्पियो वाले, नवविवाहिता ने धज्जियां उड़ा दीं_Video(लालकुआं)
 
                
लालकुआं: नवविवाहिता से छेड़छाड़ पर परिजनों का फूटा गुस्सा, तीन युवक पकड़े गए — वाहन जब्त, पुलिस बोली सख्त कार्रवाई होगी
नैनीताल/ लालकुआं : देर रात शहर के मुख्य बाजार क्षेत्र में टहलने निकली नवविवाहिता से स्कॉर्पियो सवार तीन युवकों द्वारा छेड़छाड़ किए जाने का मामला सामने आया है। घटना के बाद युवती के परिजनों ने मौके पर पहुंचकर तीनों युवकों की जमकर पिटाई कर दी, वहीं पीड़िता ने गुस्से में आरोपियों और उनके वाहन पर पथराव भी किया। सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची 112 पुलिस टीम ने स्थिति संभालते हुए तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी।
घटना गुरुवार देर रात लगभग 11 बजे की है। जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 2 निवासी एक नवविवाहिता अपनी एक सहेली के साथ टहलने के लिए मुख्य बाजार की ओर गई थी। इसी दौरान वहां पहुंची एक स्कार्पियो कार (संख्या अज्ञात) में सवार तीन युवकों ने महिलाओं के साथ अभद्रता शुरू कर दी। विरोध करने पर युवती ने तत्काल अपने परिजनों को बुला लिया।
नव विवाहिता ने दिखा दिया नारी अबला नहीं बल्कि शेरनी है। उसने अकेले ही शोहदों को ऐसा सबक सिखाया कि उनकी सिटी पिट्टी गुम हो गई। एक हाथ में प्लास्टर होने के बावजूद नव विवाहिता ने मनचलों की धज्जियां उड़ा दी।
थोड़ी ही देर में मौके पर पहुंचे परिजनों ने तीनों युवकों की जमकर धुनाई कर दी। इस दौरान हंगामा बढ़ता देख आसपास के लोग भी जमा हो गए। इसी बीच 112 नंबर पर कॉल करने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ब्रजमोहन सिंह राणा ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर वाहन को सीज कर दिया है। उन्होंने कहा कि अराजकता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी और छेड़छाड़ जैसे अपराधों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार युवकों की पहचान अनिल कुमार आर्या (राजीव नगर प्रथम, बिंदुखत्ता), चंदन आर्या, और विनोद आर्या (कार रोड, शिव मंदिर के पास) के रूप में हुई है। तीनों आरोपियों को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा गया है।
घटना के बाद से क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। स्थानीय लोगों ने पुलिस से मांग की है कि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर रात्रिकालीन गश्त बढ़ाई जाए और ऐसे शरारती तत्वों पर सख्त निगरानी रखी जाए।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com




 नन्ही परी हत्याकांड केस में फेसबुक और सोशल साइट्स को नोटिस, हाईकोर्ट ने कहा_ वकील सिर्फ अपना काम कर रहे हैं
नन्ही परी हत्याकांड केस में फेसबुक और सोशल साइट्स को नोटिस, हाईकोर्ट ने कहा_ वकील सिर्फ अपना काम कर रहे हैं                                 सरेराह छेड़खानी कर रहे थे स्कॉर्पियो वाले, नवविवाहिता ने धज्जियां उड़ा दीं_Video(लालकुआं)
सरेराह छेड़खानी कर रहे थे स्कॉर्पियो वाले, नवविवाहिता ने धज्जियां उड़ा दीं_Video(लालकुआं)                                 उत्तराखंड में 231 नए और 56 बैकलॉग पदों पर होगी डॉक्टरों की भर्ती..
उत्तराखंड में 231 नए और 56 बैकलॉग पदों पर होगी डॉक्टरों की भर्ती..                                 देहरादून : आग बुझाने का नया तरीका सोशल मीडिया पर वायरल..VIDEO
देहरादून : आग बुझाने का नया तरीका सोशल मीडिया पर वायरल..VIDEO                                 बनभूलपुरा हिंसा मामले में अब्दुल मोईद और जहीर जमानत पर रिहा_हाईकोर्ट का आदेश
बनभूलपुरा हिंसा मामले में अब्दुल मोईद और जहीर जमानत पर रिहा_हाईकोर्ट का आदेश