सीपीयू फिर चर्चा में.. बीच हाइवे दौरा पड़ने से तड़प रहे युवक को दी नई जिंदगी..देखें Video

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड : राज्य भर में ट्रैफिक कंट्रोल करने और लोगों को सेफ्टी मुहैया कराने में लगी उत्तराखंड पुलिस की सीपीयू यूनिट एक बार फिर से चर्चाओं में है ,जी हां उत्तराखण्ड पुलिस की बात करे तो पूरे देश मे ही उत्तराखण्ड पुलिस का नाम बहुत ही गर्व से लिया जाता है विगत कुछ दिन पूर्व पुलिस प्रशासन की सीपीयू इकाई के जवान सुंदर राठौर द्वारा एक बच्ची की जान बचाई थी जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर चली वही अब हाल ही में गदरपुर में तैनात सीपीयू जवान हेम सुयाल द्वारा एक युवक की जान बचाने की वीडियो भी सोशल मीडिया पर आई है ।

जब इस वीडियो के विषय मे जवान हेम सुयाल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वह बाईपास पर यातायात चैंकिग की ड्यूटी पर थे और हाइवे होने के कारण यातायात भी तेजी से चल रहा था जिसमे एक व्यक्ति द्वारा सड़क पार कर रहा था और बीच सड़क में अचानक उस व्यक्ति को मिर्गी का दौरा पड़ गया और वह सड़क पर ही तड़पने लगा उन्होंने बताया जब उनकी व उनके सहयोगी की नजर उस व्यक्ति पर पड़ी तो वह तुरंत व्यक्ति के पास पहुचे ओर उसे उठाकर सड़क के किनारे कर उसका प्रार्थमिक उपचार किया व्यक्ति के होश में आते ही जब सीपीयू जवान ने जानकारी हासिल की तो व्यक्ति ने बताया की उसकी माता का स्वर्गवास हो गया है और वह अंतिम यात्रा में शामिल होने जा रहा था ओर तबियत बिगड़ गई सीपीयू जवानों ने उस व्यक्ति की आर्थिक सहायता करते हुए उसे जसपुर की बस में बैठा दिया सीपीयू टीम में हेम चंद नवीन सुयाल दीपक कुमार लक्ष्मण सिंह शामिल रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page